19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून मेहरबान… जिलेभर में कहीं रिमझिम का दौर, कहीं सघन वर्षा हुई, आज भी होगी बारिश

-दिनभर रहा बादलों का डेरा, तापमान भी 30 डिग्री से नीचे पहुंचा

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 24, 2025

weather alert

खंडवा. हल्की बारिश में बस स्टैंड अग्रसेन चौराहा पर पानी भर गया।

जिले में एक सप्ताह पूर्व हुई मानसून की दस्तक के बाद अब बादल जिले पर मेहरबान हुए है। सोमवार को सुबह से कहीं रिमझिम तो कहीं सघन वर्षा का दौर चलता रहा। दिनभर सूर्य के दर्शन भी नहीं हुए। बारिश और ठंडी हवाओं के चलते जून में पहली बार दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी जिले में बारिश की संभावना बनी रहेगी। ऐसा मौसम अगले दस दिन तक रह सकता है।

रुक-रुककर होती रही रिमझिम बारिश
सोमवार को जिलेभर में अच्छी बारिश हुई है। खंडवा शहर में दिनभर रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही। वहीं, मूंदी, पुनासा, खालवा, हरसूद, छैगांवमाखन, किल्लौद सहित सभी ब्लॉकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। पंधाना में दो-तीन घंटे बारिश हुई। खंडवा से कुछ किमी दूर सिहाड़ा, जावर में भी तेज बारिश हुई है। जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि पूरे मप्र में बादल दिख रहे है। जिले में मंगलवार को भी कहीं तेज तो कहीं मध्यम से लेकर बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी दस दिन खंड वर्षा की स्थिति है, जिससे बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन कहीं-कहीं बरसेंगे। आगामी दस दिन धूप की स्थिति भी कमजोर दिख रही है। बारिश के कारण सोमवार को दिन का तापमान 29.1 डिग्री और रात का तापमान 20.0 डिग्री रहा।

पिछले 24 घंटों में जिले में 1.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में गत चौबीस घंटे रविवार सुबह से सोमवार सुबह 8 बजे तक में 1.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया पिछले चौबीस घंटे में केवल हरसूद तहसील में 6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है, अन्य किसी तहसील में वर्षा दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की 23 जून तक 8.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी थी। जबकि इस वर्ष अब तक जिले में 98.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। इस वर्ष अब तक खंडवा तहसील में 137 मिमी, हरसूद तहसील में 90 मिमी, पंधाना तहसील में 60 मिमी, पुनासा तहसील में 73 मिमी तथा खालवा तहसील में 134 मिमी वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है।