21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी : सड़क सुरक्षा का अनोखा संदेश…राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाएं रोकने हवा में लटकाया दुर्घटना ग्रस्त वाहन

यूपी-एमपी को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन ‘ सोहागीपहाड़ ’ पर, पुलिस और हाइवे प्रशासन ने एक ऐसा दृश्य रच दिया है जिसे देखकर हर राहगीर ठिठक रहा है, दुर्घटनाग्रस्त कारें खंभों पर हवा में लटकाई गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jul 14, 2025

road safety

नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाएं रोकने हवा में लटकाया दुर्घटना ग्रस्त वाहन

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सड़क सुरक्षा के प्रयासों ने एक अजब-गजब रूप ले लिया है। यूपी-एमपी को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन ‘ सोहागीपहाड़ ’ पर, पुलिस और हाइवे प्रशासन ने एक ऐसा दृश्य रच दिया है जिसे देखकर हर राहगीर ठिठक रहा है, दुर्घटनाग्रस्त कारें खंभों पर हवा में लटकाई गई हैं।

नेशनल हाईवे-30 पर सोहागी पहाड़ डेंजर जोन

रीवा जिले में स्थित सोहागी पहाड़, जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोडऩे वाले नेशनल हाईवे-30 का हिस्सा है। लंबे समय से यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं। बीते माह यहां एक बड़ी दुर्घटना ने कई जानें ली थीं। सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। अब, हाईवे अथॉरिटी और पुलिस ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक अनोखी रणनीति अपनाई है।

पहाड़ पर सावधानी से चलने लटकाया क्षतिग्रस्त वाहन

खतरनाक मोड और ढलान पर वाहनों को सावधानी से चलाने का संदेश देने के लिए, दो स्थानों पर उन कारों को लटकाया गया है जो बीते समय में दुर्घटना का शिकार हुई थीं। ये दृश्य न केवल राहगीरों को चौकन्ना कर रहा है, बल्कि एक स्थायी चेतावनी भी बन गया है।

सरकार का अप्रत्याशित कदम

स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि पहली बार किसी सरकारी एजेंसी ने ऐसा अप्रत्याशित कदम उठाया है जो सीधे तौर पर दृश्य चेतावनी देता है। दुर्घटनाग्रस्त कारों को खंभों पर टांगे जाने की यह तकनीक भले ही अजीब लगे, लेकिन इसका प्रभाव मजबूत और तुरंत है।