
MP board 10th and 12th result 2018
खंडवा. मप्र में बोर्ड कक्षाओं के नतीजे मई महीने के पहले पखवाड़े में आना संभावित है। ये भी लगभग तय हो गया है कि 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के नतीजे एक साथ, एक ही दिन आएंगे। शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो 14 मई को एमपीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी।
मप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग के जनकारों की मानें तो 14 मई को परिणामों की घोषणा हो सकती है। खंडवा जिले में भी हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक-शिक्षिकाएं इन रिजल्ट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। विद्यार्थी जीवन की दशा और दिशा तय करने वाले इन परिणामों से सभी ने बड़ी उम्मीदें लगाई रखी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमपीबीएसई अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम अपलोड करने में जुटा हुआ है। छात्र इसी वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्ट देख पाएंगे। www.Results.patrika.com पर भी छात्र-छात्राएं रिजल्ट देख सकेंगे। मप्र में इस 10वीं और 12वीं के करीब 20 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी थीं। इनमें 10वीं के 11 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए तो वहीं 12वीं में 7,69,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
खंडवा जिले की स्थिति पर एक नजर
- जिले में परीक्षा के लिए 84 केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी में 10वीं के पेपर हुए।
- 75 केंद्रों पर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जबकि 5 केंद्र रिजर्व में रखे गए थे।
- 11720 परीक्षार्थी हायरसेकंडरी व 18799 परीक्षार्थी हाईस्कूल में थे। 12 केंद्र संवेदनशील माने गए थे, जिनमें स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल हुए।
- माशिमं की कक्षा 12वीं की परीक्षा की शुरूआत 1 मार्च गुरुवार को हिंदी विशिष्ठ के पर्चे के साथ शुरूआत हुई थी, आखिरी पेपर 3 अप्रैल को हुआ।
- 10वीं की परीक्षा का आगाज 5 मार्च को संस्कृत और उर्दू के पेपर के साथ हुआ और 27 मार्च को हिंदी विशिष्ठ, उर्दू विशिष्ठ व अंग्रेजी विशिष्ठ के पेपर के साथ समापन।
बीते साल के रिजल्ट पर एक नजर
10वीं में ये रहे थे टॉपर
प्रथम: विशाल बद्रीप्रसाद रघुवंशी 570, अभिनव पब्लिक स्कूल हरसूद
प्रथम: खुशी राकेश 570, शा. हाईस्कूल गांधवा, खंडवा
द्वितीय: करण जयदीप जायसवाल 569, अभिनव पब्लिक स्कूल हरसूद
द्वितीय: अभिषेक नंदकिशोर पटेल 569, उत्कृष्ट स्कूल खंडवा
तृतीय: प्रखर संजय खेड़े 565, सरस्वती हायरसेकंडरी स्कूल खंडवा
12वीं में ये रहे थे टॉपर
प्रथम: शिवम हुकुमचंद तिरोले 471, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल खंडवा
द्वितीय: रूपाली हरिप्रसाद सोनी 465, शा. हायर सेकंडरी स्कूल हरसूद
तृतीय: निदा अतीक शेख 464, स्कॉलर डेन स्कूल खंडवा
अधिश्री ने प्रदेश की मेरिट सूची में बनाया था स्थान
बीते वर्ष शहर की अधिश्री उध्र्वरेषे ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बनाया था। 12 मई को परीक्षा परिणाम आने के एक दिन पहले ही खंडवा की 12वीं की छात्रा अधिश्री उध्र्वरेषे को भोपाल के लिए बुलावा आ गया था। खंडवा के स्कॉलर्स डेन की छात्रा अधिश्री के पिता अभय उध्र्वरेषे इसी स्कूल में कॉमर्स के शिक्षक हैं।
हिम्मत नहीं हारें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाने की तैयारी है। छात्र-छात्राओं से मेरा कहना है कि वो किसी भी कीमत पर हिम्मत नहीं हारें। रिजल्ट जो भी आए, छात्र-छात्राओं को हौसला रखना चाहिए।
पीएस सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी, खंडवा
Published on:
04 May 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
