
mp board exam : Six percent students left Hindi paper in high school
खंडवा. एमपी बोर्ड की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण रही। केन्द्रों पर छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सेनेटाइज कर प्रवेश दिया गया। समन्वयक संस्था प्राचार्य अधिकारी आरके सेन ने बताया कि हाई स्कूल में कुल 18318 परीक्षार्थियों में 17276 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 1038 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में हाई स्कूल की 89 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। हिंदी का पेपर सरल होने से हाई स्कूल की परीक्षा के पहले दिन छात्रों में उत्साह रहा।
परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र खिलखिलाए
एमपी बोर्ड की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण रही। केन्द्रों पर छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सेनेटाइज कर प्रवेश दिया गया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजकुंड से 10वीं हिंदी का पहला पेपर देकर हस्ते मुस्कुराते बाहर निकले। दो साल बाद हाई स्कूल का पेपर होने से सेंटर पर पहुंचे छात्र खासे उत्साहित रहे। अथर्व उपाध्याय सरस्वती शिशु मंदिर, नमन ललित कला मोटेसरी स्कूल, ऋतुजा कोलेकर सरस्वती शिशु मंदिर, माधुरी हरसूदे सरस्वती शिशु मंदिर आदि छात्राओं ने बताया कि पहले दिन हिंदी का पेपर अच्छा रहा।
10वीं की परीक्षा कल से
एमपी बोर्ड की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण रही। केन्द्रों पर छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सेनेटाइज कर प्रवेश दिया गया माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी यानी कल से प्रारंभ होगी। पहले दिन 18 फरवरी को हिंदी, 22 फरवरी को गणित, 24 फरवरी को उर्दू, 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान। 2 मार्च को विज्ञान, 5 मार्च को अंग्रेजी, 8 मार्च को संस्कृत और 9 मार्च को (मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी), केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए पेंटिंग, केवल दृष्टि बाधित के लिए संगीत। 10 मार्च को नेशनल स्कील्स क्वालिफकेशन फ्रेमवर्क सभी विषय।
Published on:
18 Feb 2022 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
