22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : प्रदेश के 24 जिले में 321 कर्मचारी खंडवा की मतदाता सूची में दर्ज, एक-एक वोटर के लिए भेजे गए वाहन

प्रदेश के श्योरपुर, रीवा, सीधी, डिंडोरी, उमरिया में कर्मचारियों के लिए यहां से भेजे डाक मतपत्र

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Nov 15, 2023

Rajasthan Assembly Elections 2023: हर कदम पर पड़ती है इनकी जरूरत

evm election

जिले के बाहर नौकरी करने वाले कर्मचारियों को डाक मतपत्र अलग-अलग वाहनों से प्रदेश भर के जिलों में भेजा गया है। प्रदेश के 24 जिले में 321 कर्मचारी खंडवा जिले की मतदाता सूची में दर्ज हैं। बुरहानपुर, हरदा और इंदौर में सबसे अधिक मतपत्र भेजे गए हैं। श्योपुर, रीवा, सीधी, उमरिया, डिंडोरी समेत सात जिले में एक-एक ही कर्मचारी हैं। एक-एक डाक मतपत्र लेकर कर्मचारी और अलग-अलग वाहन भेजे गए हैं। वाहन और कर्मचारी के जाने और आने में खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

बुरहानपुर में 203 कर्मचारियों कोे भेजा डाक मतपत्र

खंडवा जिले के बाहर प्रदेश के विभिन्न जिले में पदस्थ 321 कर्मचारियों ने फार्म-12 भरा है। ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय से डाक मतपत्र भेजे गए हैं। सबसे अधिक बुरहानपुर में 203, इंदौर में 28 और हरदा में 24 कर्मचारी हैं।

विस स्तर पर चुनाव कर्मचारियों ने डाले डाक मत पत्र

विधानसभा स्तर पर चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों में 3834 ने डाक मतपत्र का प्रयोग किया है। सात नवंबर से 11 नवंबर तक प्रशिक्षण स्थल पर डाक मत पत्र देने वाले कर्मचारियों ने मांधाता में 685, हरसूद में 517, खंडवा में 2103 पंधाना 529 ने मतदान किया है।


जवानों को इ-मेल से भेजे बैलेट पेपर

जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस बार चुनाव में सीमा पर तैनात जवानों को बैलेट पेपर विभाग के इ-मेल पर भेजा है। संबंधित विस क्षेत्र के जवान इ-मेल से डाउन लोड कर जिला निर्वाचन अधिकारी पते पर भेजेंगे।

गाइड लाइन पर डाक मतपत्र की प्रक्रिया पूरी की जा रही

चुनाव आयोग की गाइड लाइन पर डाक मतपत्र की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। विधानसभा स्तर पर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अंतर जिला स्तर पर कर्मचारियों को डाक मत पत्र भेजा गया है।

-केआर बड़ौले, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी


फैक्ट फाइल
321 अंर्तजिला कर्मचारियों को भेजे गए डाक मतपत्र

273 सीमा पर तैनात जवानों को इ-मेल से भेजे गए बैलेट पेपर

3834 अब तक डाले गए डाक मत पत्र चुनाव अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस कर्मी