19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा, अब सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

खंडवा कलेक्ट्रेट में सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी केआर बड़ोले ने नोडल अधिकारियों की बैठक ली  

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Oct 24, 2023

MP Election 2023

नोडल अधिकारियों की बैठक लेते अपर कलेक्टर

खंडवा कलेक्ट्रेट में सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी केआर बड़ोले ने नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय 1 घंटा बड़ा दिया गया है। अब मतदान 5 बजे की जगह 6 बजे तक तक चलेगा। बूथ पर निर्धारित समय प्रात : 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया लगातार 11 घंटे चलेगी। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सोलंकी सहित निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे।

डिप्टी रेंजर शिवराम पाटिल अनुपस्थित मिले

जिला निर्वाचन अधिकारी चुनावी व्यवस्था देखने फील्ड में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बोथिया फाटा स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डिप्टी रेंजर शिवराम पाटिल अनुपस्थित मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने अनुपस्थित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चेक पोस्ट अब तक की गई कार्रवाई का अवलोकन किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जाए। इस बात का ध्यान रखें कि मार्ग का यातायात किसी भी तरह से प्रभावित न हो। गाड़ियों की चेकिंग की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश भी दिए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।