मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एमएलबी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया। उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने गणगौर लोक नृत्य प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट कन्या छात्रावास जनजातीय कार्य विभाग की छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नाटक प्रस्तुत किया।
मतदान जागरूकता को लेकर क्विज प्रतियोगिता हुई
कार्यक्रम में मतदान जागरूकता को लेकर क्विज प्रतियोगिता हुई। इस दौरान मतदाता जागरूकता से जुड़े सवाल पूछे गए। आस्था रायकवार, अनिता कास्डे और मंजू चंदेल ने प्रश्नों के सही जवाब देते हुए कहा बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। साथ में अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करेेंगे। माता-पिता के साथ मतदान कर अच्छी सरकार चुनेंगे।
मतदान की ली शपथ
इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने अधिकारी-कर्मचारियों समेत उपस्थित लोगों को मतदान करने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के समापन पर एमएलबी स्कूल की छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह, जिपं सीइओ शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, वन मंडलाधिकारी राकेश डामोर सहित विभिन्न जिला अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।