MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले बांगरदा में इंदिरा सागर बांध की डूब में नहीं आने के बाद भी ग्राम आमोदा डूब प्रभावित हो रहा है। यहां इंदिरा सागर बांध का जलस्तर बढ़ने पर ग्राम बैक वॉटर से घिर जाता है, जिसके चलते इंदिरा सागर बांध के बैक वॉटर के पानी में ग्राम आमोदावासी जान जोखिम में डालकर निकल रहे है।