
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को खंडवा जिले के पंधाना तहसील के ग्राम जामली राजगढ़ पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के मृतकों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने हादसे में प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने के लिए आश्वस्त किया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि के स्वीकृति आदेश दिए हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में योगदान देने वाले युवाओं को गणतंत्र दिवस पर 51-51 हजार रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की।
दरअसल, गुरुवार की शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम जामली राजगढ़ के पास स्थित अर्दला तालाब के रपटे पर पलट जाने से पंधाना तहसील के ग्राम पाडल्या फाटा निवासी 11 ग्रामीणों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
Published on:
03 Oct 2025 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
