
mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पांच अपचारी बालक संप्रेक्षण गृह से फरार हो गए। सुबह जब बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों को जब सुबह पांच बालकों के भागने के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सीएसपी अभिनव बारंगे कोतवाली थाना पुलिस टीम के साथ संप्रेक्षण गृह पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की है हो सकती है कि सुबह जब कर्मचारियों ने संप्रेक्षण गृह में बालकों की जांच की तो 5 बालक कम मिले। ये सभी संप्रेक्षण गृह की एक दीवार में बड़ा छेड़ कर उससे निकलकर भागे हैं। संप्रेक्षण गृह की दीवार में इतना बड़ा छेद कर अपचारी बालकों की भागने की इस घटना ने संप्रेक्षण गृह की सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े किए हैं।
संप्रेक्षण गृह से भागने वाले सभी बालक खरगोन जिले के बताए जा रहे हैं। जो करीब एक साल से संप्रेक्षण गृह में थे। ये सभी अलग अलग अपराधों में संलिप्त थे । पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और बाल संप्रेक्षण गृह से भागे बालकों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब किसी संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालक भागे हैं इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं प्रदेश में हो चुकी हैं।
Published on:
18 May 2025 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
