28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 घंटे में 36 जेसीबी ने खाली करा ली 170 हेक्टेयर जमीन…

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
khandwa news

खंडवा में हटाया गया अतिक्रमण। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। वन विभाग ने 10 घंटे में 170 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। 36 जेसीबी और दो पोकलेन मशीन से अतिक्रमण मुक्त जमीन पर हजारों की संख्या में गड्ढे खोद दिए गए। इस दौरान 800 से अधिक वनकर्मी और पुलिसकर्मी तैनात रहे।

मंगलवार की सुबह करीब 6.30 से 7 बजे के बीच आमाखुजरी कक्ष क्रमांक 749 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। जहां तक नजर जा रही थी केवल गिनती के पेड़ ही नजर आ रहे थे। कुछ जगह तो अतिक्रमणकारियों ने पेड़ों का नामोनिशान तक मिटा दिया।

डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया आमाखुजरी में 250 हेक्टेयर पर अतिक्रमण हुआ था। दूसरे दिन 80 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर गड्ढे खोदे। दूसरे दिन 170 हेक्टेयर में वन विभाग ने अपना कब्जा जमा लिया है। अब सतत निगरानी रखी जाएगी। बबूल के बीज भी डलवा दिए हैं।

ड्रोन कैमरे से रखी गई निगरानी


इस कार्रवाई में बुरहानपुर वन विभाग और पुलिस के ड्रोन की अहम भूमिका रही। दोनों ही ड्रोन आसमान से कार्रवाई के दौरान नजर रखते रहे। इसका भी कार्रवाई के समय काफी असर देखा गया। इधर देड़तलाई रोड पर जिले के आखरी गांव बोरखेड़ा जहां से आमाखुजरी के लिए जाने का मार्ग है वहां भी पुलिस कर्मी तैनात रहे। जंगल के अंदर और बाहरी क्षेत्र में सक्रियता व समूह के साथ भ्रमण करने से भी कार्रवाई में आसानी हुई।