30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

110 एकड़ जमीन में तैयार होगा औद्योगिक विकास क्षेत्र, स्वीकृत हुई राशि

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नए औद्योगिक विकास क्षेत्र को स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नए औद्योगिक विकास क्षेत्र को स्थापित करने के लिए शासन के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस औद्योगिक क्षेत्र को 110 एकड़ में बनाया जाएगा। जिसके लिए करीब 36.62 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

दरअसल, देशगांव-रुधि फोरलेन हाईवे निर्माणाधीन है। क्षेत्र के 307 औद्योगिक प्लॉट विकसित किए जाएंगे। इसको लेकर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सचिव ने ली। प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार किया जा चुका है। इस पर लघु उद्योग विकास निगम के द्वारा जल्द काम शुरु किया जाएगा।

33 प्लॉट आवंटित

मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के द्वारा बनाए जा रहे केंद्र में अभी तक 33 प्लॉट आवंटित हुए हैं। साथ ही 8 प्लॉट की बुकिंग की गई है। केंद्र में 30 करोड़ रुपए सिविल कार्य, 4 करोड़ रुपए में बिजली व्यवस्था और 6 करोड़ रुपए में डीपीआर और कंसल्टेंसी पर खर्च किए गए हैं। अभी के समय में सिर्फ चार उद्योग संचालित किए जा रहे हैं। आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए नया टेंडर जारी किए हैं।

खंडवा के ग्रोथ सेंटर में प्लॉट खाली

इंदौर-भोपाल के औद्योगिक क्षेत्रों में जगह न होने के बावजूद खंडवा के रूधी भावगसिंगपुरा ग्रोथ सेंटर में प्लॉट खाली पड़े हुए हैं। इसमें करीब 10 साल पहले 40 करोड़ रुपए की लागत से 148 हेक्टेयर में विकसित किए 183 औद्योगिक प्लॉट में 141 प्लॉट खाली हैं।