20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट घोषित होने के महीने भर बाद बीजेपी प्रत्याशी मेव का विरोध तेज

महेश्वर विधानसभा में भाजपा के घोषित प्रत्याशी राजकुमार मेव का विरोध तेज हो गया है। टिकट घोषित होने के करीब एक माह बाद बलाई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल जाकर भाजपा के प्रदेश विधानसभा प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने यादव से कहा कि आरक्षित सीट पर बलाई समाज को प्रतिनिधित्व न देते हुए भाजपा ने बलाई समाज से अपने आप से दूर कर लिया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

2 min read
Google source verification
meo.png

महेश्वर विधानसभा में भाजपा के घोषित प्रत्याशी राजकुमार मेव का विरोध

मंडलेश्वर. महेश्वर विधानसभा में भाजपा के घोषित प्रत्याशी राजकुमार मेव का विरोध तेज हो गया है। टिकट घोषित होने के करीब एक माह बाद बलाई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल जाकर भाजपा के प्रदेश विधानसभा प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने यादव से कहा कि आरक्षित सीट पर बलाई समाज को प्रतिनिधित्व न देते हुए भाजपा ने बलाई समाज से अपने आप से दूर कर लिया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक भूपेंद्र आर्य, कृष्णकांत रोकड़े, रितेश रोकड़े, प्रमिला रंसोरे, किशोर छटिए, ओमप्रकाश सावले, प्रवीण भालेकर, राजेश सिटोले, राधेश्याम मंडलोई आदि शामिल थे।

प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश प्रभारी को बताया कि खरगोन जिले में बलाई समाज के लगभग ढ़ाई लाख मतदाता है। सिर्फ महेश्वर विधानसभा खरगोन जिले की अनुसूचित जाति के लिए एकमात्र आरक्षित सीट है। जिसमें बलाई समाज के लगभग 55 हजार मतदाता है। जबकि महेश्वर विधानसभा से भाजपा ने राजकुमार मेव को प्रत्याशी बनाया है जोकि खटीक समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। महेश्वर विधानसभा में खटीक समाज के मात्र 200 से 300 मतदाता हैं। अनुसूचित जाति आरक्षित सीट पर बलाई समाज को प्रतिनिधित्व न देते हुए भाजपा ने बलाई समाज से अपने आप से दूर कर लिया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

मेव के बागी होने के भी दिए प्रमाण
प्रतिनिधि मंडल में मौजूद कृष्णकांत रोकड़े ने प्रदेश प्रभारी यादव को महेश्वर विधानसभा की परिस्थितियों न्यूज कटिंग उपलब्ध करवाए। प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रवीण भालेकर ने 2018 के राजकुमार मेव ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था तब मेव ने अपने भाषणों में संघ के प्रचारकों को टिकिट बेचने वाला दलाल जैसे अपशब्दों से संबोधित किया था। तब मैं संघ के तहसील कार्यवाह के दायित्व पर कार्य कर रहा था। मेव के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों के विरुद्ध उक्त अपशब्दों वाले बयानों से मैं भी बहुत आहत हुआ था।