
narmada jal yojna khandwa
खंडवा. शहर में तीन कंपनियों द्वारा अलग-अलग समय पर डाली गई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को आपस में जोडऩे का काम अब शुरू होगा। जोन-10 को मॉडल के रूप में मानते हुए सबसे पहले यहां की पाइपलाइन जोड़ी जाएगी। साथ ही पूरे शहर में आपस में पाइप जोड़े जाएंगे। ये काम निगम कराएगा लेकिन इस पर होने वाले खर्च की राशि विश्वा कंपनी द्वारा हर महीने दिए जाने वाले बिल में से होगी। डीएमए सिस्टम तैयार कर वॉल्व लगाने का काम होगा, जिससे सप्लाई व्यवस्था में बड़े सुधार आने का दावा किया गया है।
पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए और हर घर तक पर्याप्त तथा प्रेशर से पानी पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की कनेक्टिविटी सबसे बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे पर बुधवार को महापौर सुभाष कोठारी की मौजूदगी में एमआइसी सदस्यों वेदप्रकाश शर्मा, अमर यादव, रियाज मार्शल, ममता तिवारी सहित निगमायुक्त हिमांशु सिंह, निगम इंजीनियर अंतरसिंह तंवर, राजेश गुप्ता और विश्वा कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में मंथन हुआ।
यहां समझिए, कार्ययोजना पर इस तरह से आगे बढ़ेंगे
जोन-10 से आगाज : शहरी क्षेत्र में आने वाले इस जोन में करीब 12 वार्ड हैं। इस क्षेत्र में खासतौर से इपीसी और एनआरइपीसी ने पाइपलाइन डाली है। अगर यहां पूरी तरह से नई पाइपलाइन से सप्लाई होने लगेगी तो 10 से 12 घंटे का अंतर आएगा। यानी इतना समय बच सकेगा और लोगों को पानी भी पर्याप्त मिलेगा।
डीएमए सिस्टम: डिस्ट्रिक्ट मीटरिंग एरिया (डीएमए) सिस्टम बनाने की रणनीति। निगम ने एक अन्य कंपनी को अनुबंधित किया है। इससे प्रेशर का पता चलेगा। इस हिसाब से अलग-अलग स्थानों पर वॉल्व लगाएंगे। फायदा ये होगा कि तय क्षेत्रों में पानी जाएगा तो कम प्रेशर से पानी आने की समस्या से निजात मिल सकती है।
विश्वा की धमकी पर अब सीधी बात, कर देंगे बाय-बाय
मंथन में मौजूद विश्वा के प्रोजेक्ट इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने कहा कि यहां जो भी निर्णय होगा, उस संबंध में कंपनी से चर्चा करना होगी। कंपनी तो ये कह रही है कि भोपाल की मीटिंग में 2 महीने में निर्णय की बात कही थी, अब तीन महीने से भी अधिक समय हो गया। इस पर आयुक्त सिंह ने सीधे कहा कि निर्णय तो साफ है कि हम कंपनी को बाय-बाय कर देंगे। नर्मदा जल योजना का पूरा सिस्टम अपने हाथ में ले लेंगे। जिसे निगम द्वारा संचालित किया जा सकेगा।
एक नजर में ये भी जानिए
- विश्वा, इपीसी और एनआरइपीसी ने यहां करीब 340 किमी पाइपलाइन डाली है।
- 70 से ज्यादा स्थानों पर शहर में कनेक्टिविटी का इश्यू लंबे समय से चला आ रहा है।
- 15 हजार कनेक्शन के लिए अधिकृत की गई कंपनी से भी पूरा काम निगम नहीं करा पाया है।
- जोन-10 से करेंगे आगाज
डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की कनेक्टिविटी के लिए कार्ययोजना बना ली है। जोन-10 से शुरू करते हुए पूरे शहर में ये काम करेंगे। चूंकि ये जिम्मेदारी विश्वा की है, उसके पास फंड की कमी है, इसलिए निगम ये काम कराते हुए बिल में से इसे काटेगा।
हिमांशु सिंह, आयुक्त, ननि
Published on:
14 Nov 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
