scriptराष्ट्रीय डेंगू दिवस : दो साल के अंतर में डेंगू के दो गुना मरीज बढ़े, चालू वर्ष से कमजोर हुआ डंक | Patrika News
खंडवा

राष्ट्रीय डेंगू दिवस : दो साल के अंतर में डेंगू के दो गुना मरीज बढ़े, चालू वर्ष से कमजोर हुआ डंक

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग विशेष थीम पर रोकथाम का संदेश देगी। स्वास्थ्य संस्थानों में शपथ दिलाई जाएगी। मलेरिया अधिकारी ने कहा, तेज सिर दर्द, बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द हो तो तत्काल कराएं जांच।

खंडवाMay 16, 2025 / 11:43 am

Rajesh Patel

Aedes

Aedes (एडीज)

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग विशेष थीम पर रोकथाम का संदेश देगी। स्वास्थ्य संस्थानों में शपथ दिलाई जाएगी। मलेरिया अधिकारी ने कहा, तेज सिर दर्द, बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द हो तो तत्काल कराएं जांच।
डेंगू की जांच के लिए खून का नमूने लिए

तेज सिर दर्द, बुखार, मांसपेशियों में दर्द हो तो तत्काल कराएं

जिले में दो साल के भीतर डेंगू के डंक की रफ्तार दो गुना रही। चालू वर्ष में जनवरी से अब तक कमजोर हो गई है। इस बीच सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों में डेंगू के एक मरीज नहीं मिले हैं। वर्ष 2023 में डेंगू के 21 नमूने पॉजिटिव रही। दूसरे साल वर्ष 2024 में संख्या बढ़कर 42 हो गई। जिला मलेरिया अधिकारी करण सिंह भूरिया ने कहा कि तेज सिर दर्द, बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द हो तो तत्काल कराएं जांच कराएं। उनका दावा है कि चालू वर्ष में जनवरी से लेकर अब तक एक भी मरीज नहीं मिले हैं। डेंगू फैलाने वाला मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है। मच्छर को पैदा होने से रोकथाम, काटने से बचाव कर इन बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। डेंगू, चिकनगुनिया की बीमारी के लक्षण होने पर चिकित्सक की सलाह पर जिला अस्पताल में एलीजा आधारित जांच कराएं।
जागररूकता अभियान के तहत लोगों को घर-घर डेंगू के प्रति सचेत करते कर्मचारी

एडीज की जांच कराएं

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नैदानिक जांच केंद्र में एलीजा के नमूनों के परीक्षण के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज किया जाता है। इस साल मानसून आने से पहले डेंगू नियंत्रण के लिए गतिविधियां तेज दी गई हैं। 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू वाहक मच्छर एडीज के प्रजनन और डेंगू संक्रमण के प्रसार को कम करने जनसमुदाय को सचेत करेंगे। फील्ड में नमूनों की जांच के साथ ही लोगों को जागरूकता के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

स्वास्थ्य संस्थाओं में जागररूकता की शपथ

सीएमएचओ डॉ ओपी जुगतावत ने बताया कि इस वर्ष डेंगू दिवस की थीम ‘ देखें , साफ करें, ढकें, डेंगू को हराने के उपाय करे ’ है। डेंगू फैलाने का कार्य संक्रमित मादा एडीज मच्छर करता है। सामान्य लक्षण के अंतर्गत अकस्मात तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जी मचलाना और उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना अथवा त्वचा पर चकत्ते उभरना। डेंगू के प्रति जागररूकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग के संस्थानों में 16 मई को शपथ दिलाई जाएगी।

एक्सपर्ट व्यू-डॉ करण सिंह भूरिया

मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है, इसे रोकें आप अपने घर व आस-पास पानी जमा नहीं होने दें। मच्छर कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के बर्तन, फ्रिज का ट्रे, फूलदान, नारियल की खोल, टूटे-फूटे बर्तन, टायर, कबाड़, छत की टंकियों आदि में पनपते हैं। इसे हमेशा ढंक कर रखें। अथवा साप्ताहिक साफ-सफाई करें। डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए घरों एवं कार्यालयों की साफ-सफाई करें और बीमारियों को पैदा नहीं होने दें। जिला मलेरिया अधिकारी करण सिंह भूरिया का कहना है कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है। फैलाने वाले मच्छर को पैदा होने से रोककर, काटने से बचाव कर इन बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। डेंगू, चिकनगुनिया की बीमारी के लक्षण होने पर चिकित्सक की सलाह पर जिला अस्पताल में एलीजा आधारित जांच कराएं।

Hindi News / Khandwa / राष्ट्रीय डेंगू दिवस : दो साल के अंतर में डेंगू के दो गुना मरीज बढ़े, चालू वर्ष से कमजोर हुआ डंक

ट्रेंडिंग वीडियो