28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि-दशहरा अलर्ट : धार्मिक मंचों का उपयोग राजनीतिक उद्देश्य से नहीं करें, रात्रि 10 बजे डीजे प्रतिबंधित

कलेक्ट्रेट में जिला शांति समिति की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Oct 14, 2023

कलेक्ट्रेट में जिला शांति समिति की बैठक

कलेक्ट्रेट में जिला शांति समिति की बैठक

खंडवा. जिले में नवरात्रि एवं विजयादशमी पर्व को सद्भावपूर्ण, शांतिपूर्ण रूप से मनाया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक कलेक्टर अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर ने कहा कि त्योहार के दौरान धार्मिक मंचों का उपयोग राजनीतिक उद्देश्य से न किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी गरबा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि न्यायालय के आदेश के तहत पर्व के दौरान डीजे व तीव्र ध्वनि वाले यंत्रों का प्रयोग रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा।

अशांति फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी

बैठक में कलेक्टर ने कहा अशांति फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने नवरात्रि पर्व पर सभी आयोजकों से अस्थाई विद्युत कनेक्शन का आग्रह किया है। पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि पंडाल में दो वालंटियर्स जरूर रहें। साथ ही पंडाल के पास फायर सेफ्टी भी रखी जाए। बैठक में अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारी व समित के सदस्य रहे।