
Negligence of nagar nigam khandwa officers for prime minister
खंडवा. नगर निगम के अफसर लापरवाही की इंतहा करने में जुटे हैं। अब तो ये स्थिति हो गई है कि बीते एक पखवाड़े से पीएम का नाम लिखी शिला जमीन पर पड़ी हुई है, जबकि बड़े जोर-शोर से लोकार्पण के लिए इनका निर्माण कराया गया था। अब सीएम से लोकार्पण कराने की तैयारी शुरू हो गई है।
23 जून को इंदौर में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान प्रदेशभर के निकायों के कार्यों का लोकार्पण हुआ। निगम अफसरों ने यहां के किशोर नगर पार्क का लोकार्पण और प्रधानमंत्री कराने का दावा किया। इनके लिए दो शिला तैयार कराई गई। ये दोनों अब-भी गौरीकुंज में ही रखी हुईं हैं। इनमें से किशोर नगर के पार्क वाली शिला तो जमीन पर पड़ी हुई है। इधर, 7 जुलाई को एक बार फिर गौरीकुंज में पीएम की तर्ज पर ही सीएम शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा और इसमें भी प्रदेशभर के निकायों के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन होगा। नगर निगम ने इसकी तैयारी भी की है।
सीएम के कार्यक्रम के लिए अमृत की ये योजनाएं शामिल
- 41.59 करोड़ रुपए की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का लोकार्पण
- 37 लाख रुपए से निर्मित साईंरामनगर के पार्क का लोकार्पण
- 10 करोड़ रुपए से डाली जाने वाली अतिरिक्त पाइपलाइन का भूमिपूजन
टेंडर ही नहीं हुआ है अब तक
10 करोड़ रुपए से शहर में करीब 50 किमी अतिरिक्त पाइपलाइन डाली जाना है। इसके लिए एक बार टेंडर हुआ था, जिसमें 16.89 फीसदी अधिक दर आई जिसे राज्य स्तरीय तकनीकी समिति ने खारिज कर दूसरी बार टेंडर प्रक्रिया करने के लिए कहा है। यहां ये प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई है और अब 7 जुलाई के कार्यक्रम में भूमिपूजन कराएंगे।
इस बार भी नहीं लगेगी ओबी वैन
पीएम का कार्यक्रम हुआ था तब प्रदेशभर के चयनित निकायों में ओबी वैन लगी थी और वहां से दोतरफा संवाद हुआ था। उन निकायों के हितग्राहियों ने पीएम को सीधे अपने मन की बात बताई थी। इन निकायों में खंडवा का भी चयन था लेकिन यहां अधूरे काम होने की वजह से ऐनवक्त पर इस लिस्ट से खंडवा का नाम कट गया था, जिसके चलते यहां सिर्फ पीएम का लाइव संबोधन ही सुना पाए थे।
- हमने दोबारा प्रक्रिया कर दी
अतिरिक्त पाइपलाइन के लिए हमने दोबारा टेंडर प्रक्रिया कर दी है। भोपाल से ही हमें इस योजना का भी भूमिपूजन कराने के निर्देश मिले हैं। डिस्ट्रीब्यूशन लाइन व साईंरामनगर का पार्क का लोकार्पण कराएंगे।
ईश्वरसिंह चंदेली, कार्यपालन यंत्री, ननि
Published on:
06 Jul 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
