
star ratings for nagriya nikay based on hotels
खंडवा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब शहरों की रैंकिंग होने की बजाय होटलों की तर्ज पर 1 से 7 तक स्टार रेटिंग होना है। इसके मापदंड पर खरे उतरने के लिए परीक्षा की तरह ही पर्चा हल करना होगा।
जून में शहर में विशेष तो दूर सामान्य अभियान भी नहीं चल पाया। अब 1 से 31 जुलाई तक आवासीय कल्याण संघ के लिए थीम आधारित गतिविधियां नहीं हो रही हैं। जबकि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, घर-घर कचरा संग्रहण, स्रोत पृथक्कीकरण, कम्पोस्ट निर्माण जैसे मुद्दों पर जागरूकता लाना है। स्वच्छ स्कूल, अस्पताल, होटल, मार्केट जैसे मुद्दों पर भी निगम को काम करना है। इसके लिए अंक निर्धारित हैं। अब भी निगम के जिम्मेदार नहीं जागे तो इस परीक्षा में सप्लीमेंट्री मिलना तय है।
दो कूड़ेदान और पॉलीथिन सबसे मुख्य
घर, दुकान व अन्य स्थानों से कचरा अलग-अलग हो जाए, इसके लिए रहवासी संघों, मोहल्ला समितियों, व्यवसायियों को प्रेरित कर जन-सहभागिता द्वारा स्थानीय रहवासियों को अलग रंगों के दो कूड़ेदान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निगम की है। साथ ही छोटे व्यावसायिक स्थलों पर जुड़वा कूड़ेदान रखे जाना है। इसके अलावा लोगों को पॉलीथिन, प्लास्टिक के उपयोग न किए जाने की शपथ भी दिलाई जाना है।
स्वच्छ रहवासी संघ, मोहल्ला, वार्ड पुरस्कार की ये प्रक्रिया
- रहवासी संघों का जोन व वार्ड के आधार पर रजिस्ट्रेशन करना।
- चयनित रहवासी संघों को मीटिंग में प्रतिस्पद्र्धा की प्रक्रिया समझाना।
- मूल्यांकन के लिए समिति का गठन, बैठक व मूल्यांकन प्रपत्र देना।
- मूल्यांकन समिति के सभी सदस्य भौतिक सत्यापन के बाद प्रपत्र निगम को देंगे।
- तीन प्रपत्र में जानकारी सही पाए जाने पर अंक देंगे, गलत पाए जाने पर शून्य अंक।
- प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान की घोषणा, बड़े आयोजन में इनका सम्मान व पुरस्कार।
रहवासी कल्याण संघ, समितियों को एेसे मिलेंगे अंक
5 अंक वाले प्रश्न: रहवासी कल्याण समिति गठित है या नहीं?, घरों से कचरे के संग्रहण की नियमित व्यवस्था उपलब्ध है?, कचरा संग्रहण के लिए उपकरण व संसाधन उपलब्ध हैं?, क्या लिफ्ट, सड़कें, पार्क व अन्य कॉमन क्षेत्रों की नियमित सफाई की व्यवस्था है?, क्या कम्पोस्टिंग संयंत्र उपलब्ध है?, प्रत्येक माह कुल कितनी खाद पैदा कर रहे हैं?, क्या पानी की टंकियों की न्यूनतम छह माह में नियमित सफाई की व्यवस्था है? सहित अन्य प्रश्न।
10 अंक वाला प्रश्न: क्या रहवासी निकाय द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों में शामिल होते हैं?
20 अंक वाला प्रश्न: स्वच्छता विषय थीमेटिक ड्राइव्स कितनी आयोजित की गई हैं? (इनके फोटोग्राफ्स और पेपर कटिंग भी प्रस्तुत करना होगी)
इस महीने मुख्य गतिविधियों में होना है यह
- निगम स्तर पर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में जुलाई के विशेष अभियान के लिए विशेष दल गठित करना।
- रहवासी संघों, मोहल्ला समितियों व अन्य को सूची तैयार कर सर्वेक्षण कराना। इसका प्रतिवेदन भी तैयार किया जाना है।
- रहवासी कल्याण संघ, हाउसिंग सोसाइटी, कॉलोनियों के प्रतिनिधि, स्थानीय एनजीओ के प्रतिनिधि, पार्षद, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें।
- घर-घर कचरा संग्रहण, स्रोत पर प्रथक्कीकरण, कम्पोस्ट निर्माण व सह प्रक्रिया सहित सफाई के मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति तैयार करना।
- प्रतिस्पद्र्धा कराएंगे हम
स्वच्छ स्कूल, अस्पताल, होटल, मार्केट के लिए इनके बीच प्रतिस्पद्र्धा कराएंगे। इसकी तैयारी कर रहे हैं। स्टार रेटिंग के लिए तैयारी में जुटे हैं।
जेजे जोशी, आयुक्त, ननि
Published on:
06 Jul 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
