
murder,Investigation,police,accused,nagda news,
खंडवा. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के नाम पर दबाव बनाकर जबरन बीमा पॉलिसी कराने वाले आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकार को पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक रुचिवद्र्धन मिश्र ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80ए में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए फरार आरोपी रामनगर निवासी जगन्नाथ माने और गोपाल राठौर की सूचना देने, गिरफ्तार करवाने या करने वाले को प्रत्येक आरोपियों की गिरफ्तारी पर 3-3 हजार रुपए नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें कि इनके खिलाफ पहली शिकायत 7 मई को हुई थी, जिसके बाद कुल पांच मामलों में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज हुए हैं। इतने महीनों में भी जब पुलिस इन आरोपितों को ढूंढ नहीं पाई है तो अब एसपी को इनके लिए इनाम घोषित करना पड़ा है। बता दें कि पहला मामला आने के बाद अन्य लोग भी सामने आए और उन्होंने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई।
अब तक ये केस हुए हैं दर्ज...
- इंदौर रोड झीलोद्यान के सामने निवासी पवन पिता देवकीनंदन अग्रवाल की 12 मई को फरियादी की शिकायत जांच पर थाना पदमनगर में रामनगर निवासी जगन्नाथ माने के खिलाफ अनैतिक दबाव बनाकर झूठी शिकायतें करने व स्कूल बंद कराने की धमकी देकर मर्जी के बिना पॉलिसी देना पाया गया। अपराध क्र. 97/98 धारा 384, 385, 506 के तहत केस दर्ज।
- माता चौक क्षेत्र स्थित जगदम्बा नगर कॉलोनी निवासी उमेश देवनारायण मिश्रा की 7 मई को शिकायत की जांच पर जगन्नाथ माने और गोपाल राठौर के खिलाफ अपराध क्र. 261/18 धारा 384, 385, 294, 506, 34 भादवि का केस दर्ज।
- कुम्हारबेड़ा निवासी प्रकाशचंद पिता मुक्तिलाल नरेड़ी की १२ मई की शिकायत जांच पर 2जगन्नाथ माने व गोपाल राठौर के खिलाफ अपराध क्र. 279/18 धारा 384, 385, 34 भादवि का केस दर्ज।
- 2 जून को जसवाड़ी रोड स्थित नारायण नगर के रणधीर पिता मांगीलाल जागड़ी की शिकायत जांच पर जगन्नाथ माने व गोपाल राठौर के खिलाफ अपराध क्र. 329/18 धारा 384, 385, 341, 506, 34 भादवि में केस दर्ज।
- 26 जून को पंजाब कॉलोनी निवासी रमनीत सिंह पिता कुलदीप सिंह सलूजा की शिकायत जांच पर जगन्नाथ माने के खिलाफ 368/18 धारा 384, 385, 341, 506 के तहत केस दर्ज।
(इन सभी मामलों में पुलिस को आरोपितों की तलाश है, इतने महीनों में भी जब पुलिस इन आरोपितों को ढूंढ नहीं पाई है तो अब एसपी को इनके लिए इनाम घोषित करना पड़ा है।)
Published on:
05 Jul 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
