20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव भारत साक्षरता परीक्षा : 24 फीसदी ने छोड़ी परीक्षा, जानिए क्यों

जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी के साथ परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए केंद्र व राज्य स्तरीय पर सदस्य दिल्ली और भोपाल से खंडवा पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 19, 2023

New India Literacy Test : 24 percent left the exam, know why

New India Literacy Test : 24 percent left the exam, know why

खंडवा. जिले में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को परीक्षा हुई। इसमें चौबीस फीसदी परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। परीक्षा के दौरान 33,911 परीक्षार्थियों में से 25928 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 76 फीसदी परीक्षार्थी नहीं शामिल हुए। सबसे अधिक खंडवा ब्लाक में 98 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। सबसे कम बलड़ी ब्लॉक में 56 फीसदी परीक्षार्थी रहे।

दिल्ली और भोपाल से खंडवा पहुंचे
जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी के साथ परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए केंद्र व राज्य स्तरीय पर सदस्य दिल्ली और भोपाल से खंडवा पहुंचे। सदस्यों ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्थाएं देखी। परीक्षा शांतिपूर्ण रहीं। परीक्षा देखने के लिए दिल्ली से सेक्शन ऑफिसर अरुण नरवरिया और राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से राकेश दुबे नियंत्रक साक्षर भारत कार्यक्रम संयुक्तरूप से परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला बालवाड़ी माध्यमिक शाला थापना और प्राथमिक शाला खेड़ी घाट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में शांतपूर्ण रही परीक्षा
निरीक्षण के दौरान बालवाड़ी में 11 में से 11परीक्षार्थी उपस्थित मिले। इसी तरह थापना में 25 में से 25 और खेड़ी घाट 15 में से 15 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों जगहों पर शत प्रतिशत उपस्थित रही। दल के सदस्यों ने परीक्षा कंद्रों पर व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान डीइओ पीएस सोलंकी भी साथ में रहे। डीइओ ने बताया कि 959 केंद्रों पर परीक्षा शांतपूर्ण रही।

New India Literacy Test : 24 percent left the exam, know why IMAGE CREDIT: patrika