30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया नल कनेक्शन लेना है तो अब इस प्रक्रिया से गुजरना होगा

नए नल कनेक्शन दिए जाने के मुद्दे पर हुआ मंथन और फिर ये दर तय की गई।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

May 08, 2018

Central Floyance Squad's Action

new water connection Process in narmada jal yojna

खंडवा. प्रयोगशाला बन चुकी नर्मदा जल योजना में अब एक नया प्रयोग होने जा रहा है। ये सफल कितना होगा, इसे लेकर संशय बरकरार है।

नई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से कनेक्शन दिए जाने की दर 2300 रुपए तय हुई है। नगर निगम खंडवा ने विकल्प रखा है कि शहरवासी चाहें तो दुकान से सामान लाकर प्लम्बर से भी नल कनेक्शन करा सकेंगे। उन्हें निगम से एग्रीमेंट करना होगा। कनेक्शन का काम विश्वा के सुपरविजन में करने की बात भी कही जा रही है लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के प्रोजेक्ट में ये कागजी ही साबित हुई है। नगर निगम में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। नल कनेक्शन का सामान बेचने वाले व्यवसायी दिनेश पालीवाल को सामग्री सहित बुलाया गया। दोपहर १२ बजे से यहां महापौर सुभाष कोठारी, आयुक्त जेजे जोशी, कार्यपालन यंत्री ईश्वरसिंह चंदेली विश्वा कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज देवेंद्र सिंह और इंजीनियर संजय शुक्ला की मौजूदगी में मंथन किया गया। बता दें कि इससे पहले निगम ने 2500 रुपए दर तय की थी, जबकि विश्वा कंपनी 2850 रुपए पर अड़ी हुई थी।

सामान का किया निरीक्षण
व्यवसायी पालीवाल द्वारा यहां लाए गए नल कनेक्शन के लिए लगने वाले सामान इलेक्ट्रोफ्यूजन शेडल, फैरूल, वॉल्व, एल्बो व अन्य का निरीक्षण किया गया। विश्वा के प्रोजेक्ट इंजार्च सिंह को ये सामग्री दिखाकर पूछा गया कि गुणवत्तापूर्ण है या नहीं? जवाब में सिंह ने कहा कि ट्रायल ले सकते हैं, बाकी तो फिल्ड में ही पता चलेगा।

नए प्रयोग के लिए निगम ने ये किए हैं दावे
- आईएसआई मार्क वाले सामान के लिए एक दुकान निर्धारित की है, 2300 रुपए दर तय हुई है।
- बाजार में अगर इसी गुणवत्ता का सामान कोई और इससे कम में उपलब्ध करा सकता है तो उससे भी ले सकते हैं।
- 15 प्लम्बर तय किए हैं, वे कनेक्शन के लिए आ जाएंगे, 6 मीटर तक एवरेज पाइप भी इस दर में उपलब्ध रहेगा।
- विश्वा कंपनी की 2850 रुपए दर में जीएसटी, 3 फीसदी इनकम टैक्स व 1 फीसदी लैबर टैक्स भी शामिल था।
- 2300 रुपए दर वाला काम विश्वा के सुपरविजन में ही कराएंगे, नगर निगम भी गुणवत्ता पर ध्यान रखेगा

इसलिए इस प्रयोग के सफल होने पर संशय
- अब लोगों पर निर्भर हो गया है कि वो चाहेंगे तो कनेक्शन के लिए आगे आकर इतनी प्रक्रिया करेंगे।
- बाजार में निगम से एक दुकान तय की है, इस पर सवाल उठ सकते हैं, हालांकि दूसरे विकल्प रखने से राहत।
- 1204 रुपए मीटर, 300 रुपए इसका इंस्टॉलेशन चार्ज व अन्य राशि को लेकर अब-भी बना हुआ है संशय।
- पुरानी पाइपलाइन बंद नहीं किए जाने तक की स्थिति में नई लाइन से कनेक्शन लेने में लोगों को ज्यादा रूचि नहीं।
- डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाल रही कंपनी ईपीसी के मामले में भी विश्वा को सुपरविजन सौंपा लेकिन कागजी ही रहा।

...इधर, विश्वा ने डेढ़ साल बाद चलाया पांचवा पंप
नगर निगम के पास शहर में कम प्रेशर से पानी सप्लाई की शिकायतें लगातार आ रही थीं, जिसके बाद सोमवार को इस मुद्दे पर विश्वा से बात की गई। इसके बाद सुबह 11.30 बजे से विश्वा ने चारखेड़ा से पांचवा पंप चलाने का दावा भी किया गया है। सर्किट हाउस स्थित संपवेल से तीन पंप चलाए जा रहे हैं।

सीधी बात...महापौर सुभाष कोठारी से
? 2300 दर तय करने वाला निर्णय किस प्रकार लाभदाय होगा?
- विश्वा कंपनी 2850 रुपए मांग रही थी, इस हिसाब से इसमें जनता को कम राशि लगेगी।
? लोग खुद कनेक्शन के लिए आगे आएंगे क्या?
- आएंगे, पूरी उम्मीद है। अगर नहीं आएंगे तो उसका भी कुछ रास्ता निकालेंगे।
? नई पाइपलाइन जल्द शुरू कराकर पुरानी पाइपलाइन बंद करेंगे क्या?
- अभी इस पर निर्णय होना है। कुछ दिन देखने के बाद इस मुद्दे को भी सुलझाएंगे।