22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमि अधिग्रहीत कर पजेशन के लिए भेजा नोटिस, खाते में नहीं पहुंचे 26 करोड़

खंडवा-बैतून हाइवे के बायपास निर्माण के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 19, 2023

Khandwa 12th in the country in cleanliness

Khandwa 12th in the country in cleanliness

खंडवा. जिले में बैतूल हाइवे बायपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद पजेशन में लेने के लिए नोटिस जारी की गई है। लेकिन अभी तक भू-स्वामियों के खाते में अधिग्रहीत की गई जमीनों का मुआवजा नहीं पहुंचा है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक राशि पहुंचने के लिए भू-स्वामियों का आश्वासन दिया है। अभी तक मुआवजा राशि नहीं पहुंची है।शहर के बायपास के लिए 15 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें देशगांव से रूधि तक 505 किसानों की भूमि अधिग्रहीत की गई। भू-अर्जन अधिकारी ने 26 करोड़ से ज्यादा का अवॉर्ड पारित किया है। भू-स्वामियों के मुआवजा भुगतान के लिए उनके बैंक अकाउंट लिए जा चुके हैं। अभी तक राशि नहीं पहुंची है।

नोटिस भेजकर मुआवजा देना भूले

अधिकारी ने अधिग्रहीत भूमि को पजेशन में लेने के लिए भू-स्वामियों को 60 दिन के भीतर भूमि खाली करने की नोटिस जारी की है। हाइवे निर्माण के लिए खंडवा तहसील क्षेत्र में देशगांव से रूधि तक भूमि अधिग्रहण किया है। इसके लिए संबंधित ग्रामों में किसान 505 की 11.8675 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। निजी भूमि के लिए 26 करोड़ 13 लाख 87507 रुपए भू-स्वामियों के लिए अवार्ड पारित किया गया है।

इन गांव के भू-स्वामी मुआवजा का कर रहे इंतजार

देशगांव से लेकर रूधि के बीच आने वाले गांवों की लिस्ट में बडगांव माली, नहाल्दा, सिहाडा, मथेला,गोकुलग्राम, पिपलयातहार, सुरगांव माली, देवलमाफी, टेमीकला, देशगांव आदि गांवों के भू-स्वामियों का इंतजार कर रहे हैं।