23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कसावट : ओंकारेश्वर में 150 होटल, रेस्टोरेंटों के निर्माण पर लगाई रोक, 65 को नोटिस

सीएमओ ने अनुमति के अनुसार निर्माण कार्यों की शुरू की जांच, शर्तों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 16, 2024

Khandwa : Nagar Panchayat officials arrived in Omkareshwar to investigate.

खंडवा : ओंकारेश्वर में नगर पंचायत के अधिकारी जांच करने पहुंचे

patrika IMAGE CREDIT: patrika

ओंकारेश्वर में बाहरी तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों का दबाव बढ़ने लगा है। यहां तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कसावट शुरू हो गई है। नगर पंचायत ने अर्बन क्षेत्र में निर्माणाधीन करीब 150 कार्यों पर रोक लगा दी है। इसमें मल्टी भवन के साथ कई होटल, रेस्टोरेंट और कई अन्य निर्माण शामिल हैं। प्रारंभिक कार्रवाई में 65 होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी की है। सीएमओ की अगुवाई में टीम निर्माण कार्यों का स्थल सत्यापन शुरू किया है।

एमओएस और एफएआर की जांच की गई

नगरीय क्षेत्र में वर्ष 2018 से अब तक 159 परमिशन जारी हुए हैं। इससे पहले मैन्युअल जारी किए गए हैं। इसमें पुराने और नए परमिशन की जांच में अनुमति के अनुसार निर्माण पालन हो रहा है या नहीं। इसकी जांच तेजी से की जा रही है।नगर के वार्ड-7 में ब्रह्मपुरी के सामने निर्माणाधीन होटलों में अनुमति के अनुसार जांच की गई। इसी तरह गजानंद के सामने तीन बिल्डिंग की जांच में एमओएस और एफएआर की जांच की गई। अनुमति अनुसार निर्माण नहीं मिलने पर अवैध करार देते हुए नोटिस दी जाएगी। इसी तरह तीर्थ नगरी में आदर्श रोड, मांधाता ग्रीन, ओंकारेश्वर कालोनी आदि जगहों पर जांच पर रोक लगाई गई है। जांच के दौरान अलग-अलग दिनों में अब तक 65 से ज्यादा को नोटिस दी है।

ग्राहकों को सुविधा के लिए इ-रिक्सा चलाएं

नगर पंचायत अधिकारियों की नोटिस के बाद कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट संचालकों से कलेक्टर से समस्या बताई। संचालकों ने कलेक्टर से कहा कि निर्माण पुराने हैं। कलेक्टर ने जवाब में कहा है कि पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध कराएं। पुराने निर्माण हो गए हैं तो इसके लिए लिए इ-रिक्सा चलाएं। ग्राहकों से पैसे ले रहे हैं तो उन्हें सुविधा उपलब्ध कराएं। सड़क पर वाहन खड़े नहीं होने देंगे। संचालक बैरंग लौट गए। कुछ संचालक अपनी व्यवस्था में जुट गए हैं। कुछ तो अभी तभी सिफारिश के जुगाड में घूम रहे हैं।

अनुमति के अनुसार कंस्ट्रक्शन नहीं मिलने पर लगाई रोक

वर्जन...नगरीय क्षेत्र में निर्माण की परमिशन के अनुसार निर्माण हो रहा है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान अनुमति के अनुसार कंस्ट्रक्शन नहीं मिलने पर निर्माण पर रोक लगाई गई है। कुछ होटल, रेस्टोरेंट में पार्किंग आदि नियम का पालन नहीं किए जाने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।..मोनिका पार्धी, सीएमओ, नगर पालिक, ओंकारेश्वर