
तेज धूप के कारण काम करने में आ रही परेशानी
ओंकारेश्वर. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जानेवालों के लिए अच्छी खबर है। यहां नर्मदा का नया पैदल पुल जल्द ही चालू हो जाएगा। कई माह से ये पुल बंद है जिसकी मरम्मत की जा रही है। हालांकि अभी तेज धूप के कारण काम करने में परेशानी आ रही है पर मरम्मत में जुटी कंपनी का कहना है कि तय समय में पुल सुधर जाएगा। पुल सुधरते ही आवागमन चालू हो जाएगा।
एनएचडीसी द्वारा कंपनी को महज 25 दिन का समय दिया गया जबकि कंपनी का कहना है इसमें दो माह का वक्त लगेगा- नए झूला पुल की एक तान 15 फरवरी को टूट जाने से इसे आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था। नए झूला पुल की मरम्मत का काम 2 मई से शुरू हुआ। खास बात यह है कि एनएचडीसी द्वारा कंपनी को महज 25 दिन का समय दिया गया है जबकि कंपनी का कहना है इसमें दो माह का वक्त लगेगा।
ऊंचाई पर तारों के ऊपर तेज धूप के कारण दोपहर 12 बजे तक ही काम हो पा रहा- मरम्मत करने वाली मेरठ की कंपनी हमीदी कंस्ट्रक्शन के हाजी मंजूर ने बताया कि हम जल्दी से जल्दी पुल की मरम्मत करेंगे किंतु इसमें समय लगेगा। हमने पेपर पर 2 महीने का समय लिया है। पुल की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रत्येक सरिए और तार की जांच की जाएगी। पुल में लगे नट बोल्ट ढीले होने पर उन्हें टाइट किया जा रहा है। ऊंचाई पर तारों के ऊपर तेज धूप के कारण दोपहर 12 बजे तक ही काम हो पा रहा है।
एक नजर— पैदल रास्ता वाले ममलेश्वर सेतु यानि नया झूला पुल
235 मीटर लंबे और 4 मीटर चौड़ा
2004 में कुंभ के समय बनाया पुल
रिकॉर्ड 12 महीने में हुआ तैयार
7.2 करोड़ की लागत से एनएचडीसी ने बनवाया था पुल
Published on:
12 May 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
