18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 जून तक चालू हो जाएगा नर्मदा का नया पुल

लाखों लोगों को मिलेगी सुविधा, श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन के लिए बनेगी नई व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification
omkar26may.png

ओंकारेश्वर. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने जानेवाले श्रद्धालुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अभी रोज 25 से 30 हजार श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इन लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां बना नर्मदा का झूला पुल जल्दी चालू हो जाएगा। इससे मंदिर जाने में आसानी होगी। सबसे ज्यादा सहूलियत सावन में होगी जब यहां लाखों भक्त आएंगे। पैदल पुल से ये भक्त बिना किसी दिक्कत के मंदिर पहुंच सकेंगे।

यह झूला पुल अभी बंद है और इसकी मरम्मत की जा रही है। पैदल झूला पुल फिर शुरु करने के संबंध में कलेक्टर अनूप सिंह ने एनएचडीसी अधिकारियों से बातचीत की। चर्चा के बाद कलेक्टर सिंह ने बताया कि झूला पुल की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। इसे 10 जून से फिर चालू कर दिया जाएगा।

सावन माह में ओंकारेश्वर आने वाले भक्तों को दर्शन करने में खासी परेशानी होती है। दर्शनार्थियों की भीड़ जेपी चौक तक लग जाती है। इधर झूला पुल तक भी लोगों की लाइन लग जाती है। सावन से पहले झूला पुल चालू हो जाने से भक्तों की परेशानी बहुत हद तक कम हो जाएगी।

ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के बीच नई व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं- इधर ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के बीच नई व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन ने दर्शन व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया जिससे भक्तों को अब दर्शन जल्दी हो रहे हैं। दरअसल मंदिर परिसर में स्थान कम होने से भक्तों को दर्शन करने में दिक्कत आती है। अब दर्शन व्यवस्था में बदलाव पर विचार किया जा रहा है।