28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुवंतिया जल महोत्सव में हादसा: आसमान से गिरा पैराग्लाइडर, मच गई अफरातफरी

हो चुकी हैं दो मौतें, पहले भी हो चुका है पैराग्लाइडर गिरने का हादसा, पर्यटक घायल        

2 min read
Google source verification
hanuwantiya_jal.png

पर्यटक घायल

खंडवा/बीड़. हनुवंतिया जल महोत्सव में पैराग्लाइडर के आसमान से गिरने की घटना सामने आई है। घटना में पैराग्लाइडिंग कर रहे पर्यटक को मामूली चोट आई हैं। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. पूरे मामले में इवेंट कंपनी घटना छुपाने में लगी हुई है। पिछले साल भी पैराग्लाइडर गिरने से दो पर्यटकों की मौत की घटना हो चुकी है। इसके बाद भी हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर जल महोत्सव में व्यवस्थाओं को सुधारा नहीं जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रविवार शाम की है। यहां शाम के समय हल्के अंधेरे में भी पैराग्लाइडिंग कराई जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी राहुल यादव ने बताया कि उन्होंने दूर से देखा कि आसमान में उड़ रहा पैराग्लाइडर अचानक पायलट के नियंत्रण से बाहर हो गया और गेहूं के खेत में जा गिरा। जब तक वह घटनास्थल पहुंचे तो इवेंट कंपनी वाले घायल को वहां से ले जा चुके थे। इस मामले में राहुल ने मूंदी थाने में भी सूचना दी।

खेत मालिक कालूराम गौंड ने बताया कि उनके खेत की जमीन से पैराग्लाइडिंग कराई जा रही है। इसका विरोध किया तो मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं मिला। शाम में उनके खेत में पैराग्लाइडर गिरने से खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। हालांकि घटना में घायल की जानकारी किसी को भी नहीं है। रविवार को क्रिसमस पर्व होने से पर्यटन स्थल पर भीड़ थी और नियमानुसार शाम के समय पैराग्लाइडिंग प्रतिबंधित होने के बाद भी चल रही थी।

घायल की कोई सूचना नहीं
मूंदी थाना के टीआइ ब्रजभूषण हिर्वे बताते हैं कि पैराग्लाइडर गिरने की बात सामने आई थी। जानकारी लेने पर पता चला है कि हवा के रूख के बदलने से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी थी। लैंडिंग स्थल से 50 मीटर पहले सेफ लैंडिंग कराई गई है। मामले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किसी ने इसकी शिकायत भी नहीं की।