scriptपत्रिका इम्पैक्ट : मानसून अलर्ट की खबरों को महापौर ने लिया संज्ञान, कार्य पालन यंत्री से पूछा नाले के पास जलभराव वाली जगह मिट्टी फिलिंग क्यों नहीं कराई | Patrika News
खंडवा

पत्रिका इम्पैक्ट : मानसून अलर्ट की खबरों को महापौर ने लिया संज्ञान, कार्य पालन यंत्री से पूछा नाले के पास जलभराव वाली जगह मिट्टी फिलिंग क्यों नहीं कराई

पत्रिका ने मानसून अलर्ट अभियान के तहत शहर में आठ करोड़ के नाले अधूरे, बारिश में मोहल्ले के लोगों के लिए बनेंगे मुसीबत, का मुद्दा उठाया तो महापौर ने गंभीरता से लिया। उन्होंने नाला और मार्ग को बारिश के पूर्व पूर्ण कराने को कहा है

खंडवाJun 10, 2025 / 12:03 pm

Rajesh Patel

Municipal Corporation

महापौर ने नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा..

महापौर ने मानसून की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही नाला, मार्ग समेत अन्य निर्माण के अधूरे कार्यों की अधिकारियों से वन टू वन चर्चा की। योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा, नाला व मार्ग के अधूरे कार्य को बारिश पूर्व कराएं ताकि जलभराव वाले क्षेत्र में दिक्कत नहीं हो।
महापौर ने मानसून की तैयारियों की समीक्षा

नाले का निर्माण पूर्ण कराने अफसरों की कसा नकेल

महापौर अमृता यादव ने सोमवार को नाला के अधूरे निर्माण के साथ अन्य कार्यों को गंभीरता से लिया है। महापौर ने समीक्षा के दौरान कार्य पालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय से पूछा कि स्टेडियम के पीछे नाले के दोनों छोर पर जल भराव वाली जगहों पर मिट्टी फिलिंग क्यों नहीं कराई। पुलिया का सुरक्षा पिलर भी टूट गया। निर्माणाधीन नालों के आस-पास जलभराव वाले जगह पर मिट्टी फिलिंग कराओ। कार्य पालन यंत्री ने जवाब दिया कि फिलिंग का कार्य आधा हो गया है। बारिश के पूर्व पूर्ण हो जाएगा।
भौतिक प्रगति की समीक्षा

जलभराव वाले क्षेत्र को बारिश पूर्ण तैयारियां पूरी करें

महापौर ने कार्य पालन यंत्री से अधूरे कार्य बारिश से पूर्व पूरा कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम पवेलियम और नवीन कार्यालय भवन निर्माण के कार्य को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि जलभराव वाले क्षेत्र को बारिश पूर्ण तैयारियां पूरी करें। इसके अलावा महापौर ने लाइव टेंडर्स की समीक्षा की। अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान में प्लांटेशन, शकर तालाब फेंसिंग के टेंडर लाइव हैं। 10 लाख रुपए से अधिक राशि के 14 और 10 लाख से कम राशि के कुल 73 टेंडर हैं।

कावेरी बिहार रोड का निर्माण 3 दिन में शुरू कराओ

महापौर ने कहा कावेरी बिहार का रोड निर्माण कार्य 2-3 दिनों के भीतर शुरू करके जानकारी दो। उन्होंने मुक्तिधाम में शेड् बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त एसडीआरएफ, विधायक निधि के कार्यों, संजीवनी क्लिनिक, बाउंड्रीवाल सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। निगम कमिश्नर प्रियंका सिंह राजावत ने कहा कि कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करो। आनंद नगर में गुरुद्वारे के सामने सड़क पर पैचवर्क कराएं।

अधूरे मार्गों को बारिश पूर्व निर्माण पूर्ण कराओ

महापौर ने हनुमान दाल मिल रोड में पहले से ही सीसी रोड बनी हुई है। नई सीसी रोड बनाने पहले मार्ग को हटाना होगा। नहीं तो मार्ग की मोटाई बढ़ जाएगी। उन्होंने भोपाल के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर डामर रोड बनाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, भैरो तालाब मार्ग को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

फ्लोटिंग सोलर प्लांट परियोजना की प्रगति

पीपीपी मॉडल पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट प्रारंभ करने ‘ एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट ’ का प्रकाशन हुआ था। बैठक में सोलर कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि नागचून सरोवर के लगभग 50 % जलक्षेत्र का उपयोगी है। परियोजना के विस्तृत विश्लेषण एवं निरीक्षण के ल लिए 13 जून को ओंकारेश्वर प्रोजेक्ट का दौरा प्रस्तावित किया गया है।

साइट विजिट में फोटोग्राफी जरूर कराएं

महापौर ने सभी उपयंत्रियों को गुणवत्ता बनाए रखने नियमित साइट विजिट करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कार्य की फोटोग्राफी अनिवार्य रूप करें। ताकि भौतिक प्रगति की समीक्षा की जा सके। एक लाख रुपये से अधिक के कार्यों में से 10 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 14 कार्य प्रगति पर हैं।
आठ करोड़ के नाले अधूरे, बारिश में मोहल्ले के लोगों के लिए बनेंगे मुसीबत, का मुद्दा

पत्रिका ने उठाया अधूरे कार्यों का मुद्दा

पत्रिका ने मानसून अलर्ट अभियान के तहत शहर में आठ करोड़ के नाले अधूरे, बारिश में मोहल्ले के लोगों के लिए बनेंगे मुसीबत, का मुद्दा उठाया तो महापौर ने गंभीरता से लिया। उन्होंने नाला और मार्ग को बारिश के पूर्व पूर्ण कराने को कहा है। इसके अलावा बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए भी कहा है। समीक्षा के दौरान निगम कमिश्नर ने ठेकेदारों पर कार्रवाई को कहा है।

Hindi News / Khandwa / पत्रिका इम्पैक्ट : मानसून अलर्ट की खबरों को महापौर ने लिया संज्ञान, कार्य पालन यंत्री से पूछा नाले के पास जलभराव वाली जगह मिट्टी फिलिंग क्यों नहीं कराई

ट्रेंडिंग वीडियो