20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी काउंसिलिंग : 33 फीसदी का नौकरी से इंकार, वेटिंग लिस्ट से बुलाएंगे

पहले चरण की काउंसलिंग में मूलनिवासी, अंक सूची, मेडिकल प्रमाण प्रस्तुत नहीं करने पर तीन अपात्र, होल्ड पर 6 अभ्यर्थी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 26, 2024

Patwari counselling : 33 percent refuse job

पटवारी काउंसिलिंग प्रक्रिया का निरीक्षण करने पहुंचे अपर कलेक्टर

पटवारी भर्ती-2022 की पहले चरण की काउंसिलिंग में 33 फीसदी अभ्यर्थियों ने पटवारी नौकरी से इंकार कर दिया। जबकि 66 फीसदी ने काउंसिलिंग कराई है। काउंसिलिंग कराने वालों को एक मार्च से ज्वाइन करने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सात मार्च से प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की है। पहले चरण में 47 अभ्यर्थियों ने दूसरे संस्थानों में नौकरी करने करने की सूचना दी है। इसमें कुछ को पटवारी की नौकरी ही पसंद नहीं है। काउंसलिंग के दौरान 9 अभ्यर्थियों के दस्तावेज में खामियां मिलने पर होल्ड कर दिया गया है। इसमें अंकपत्र, मूलनिवासी आदि दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने वाले शामिल हैं। तीन अपात्रता की श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शुरू होने से पहले तक दस्तावेज जमा करने की मोहलत दी है।

काउंसिलिंग में 86 अभ्यर्थी ही पहुंचे

पहले राउंड की काउंसिलिंग में 142 अभ्यर्थियों को ज्वाइन कराने की लिस्ट आई है। काउंसिलिंग में 86 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इसमें नौ के दस्तावेज ठीक नहीं है। जिन अभ्यर्थियों के मूल निवास प्रमाण पत्र व मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ अंक सूची आदि दस्तावेज में त्रुटि के कारण होल्ड पर रखा है। इनके संबंध में शासन से गाइड लाइन मांगते हुए दस्तावेज जमा करने की मोहलत दी है। अनुपस्थित अभ्यर्थियों की जगह वेटिंग लिस्ट से बुलाने की तैयारी है। अधिकारियों ने जिन अभ्यर्थियों की लिस्ट आई थी। इसमें से प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिक्त पदों को भरने के लिए वेटिंग लिस्ट से अभ्यर्थियों को भेजने की मांग की है।

एक मार्च को ज्वाइनिंग पत्र, सात मार्च से प्रशिक्षण की तैयारी

पटवारी भर्ती में पहले चरण में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई। सात मार्च से प्रशिक्षण दिया जाएगा। पटवारी प्रशिक्षण शाला में मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग देंगे। इसके बाद फील्ड में भेजा जाएगा। संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला ने बताया कि ज्वाइन दिनांक एक मार्च होगी। एक मार्च को प्रदेशभर के नए पटवारियों को ज्वाइन कराने का प्रमाण पत्र देने की तैयारी है। इसके लिए वृहद कार्यक्रम भी पूरे प्रदेश में प्रस्तावित है।