30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से कर्ज लेकर भूले लोग, अब होगी वसूली की कार्रवाई

-सहकारी बैंक को वसूलना है 174 बड़े बकायादारों से 14 करोड़ रुपए-बैंक का कर्ज जमा न करने पर संपत्ति होगी कुर्क, जारी की सूची

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Feb 12, 2020

बैंक से कर्ज लेकर भूले लोग, अब होगी वसूली की कार्रवाई

-सहकारी बैंक को वसूलना है 174 बड़े बकायादारों से 14 करोड़ रुपए-बैंक का कर्ज जमा न करने पर संपत्ति होगी कुर्क, जारी की सूची

खंडवा. जिला सहकारी बैंक से कर्ज लेकर डेढ़ सौ से ज्यादा लोग भूल चुके है। लंबे समय से बैंक का कर्ज नहीं जमा कराने वालों पर अब कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है। कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल के निर्देश पर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अपने बड़े डिफाल्टर्स बकायादारों पर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। जिसके लिए बकायदा बैंक द्वारा बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर जारी की गई है। जिला सहकारी बैंक को कुल 174 बड़े बकायादारों से 14 करोड़ की राशि वसूल करना है।
जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएस सिद्दिकी ने बताया कि बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है तथा राजस्व विभाग के सहयोग से आरआरसी जारी करने व जरूरत पडऩे पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। सिद्दिकी ने बताया कि तहसीलदार खंडवा द्वारा खंडवा तहसील के बड़े बकायादारों को समक्ष में बुलाकर उन्हें समझा दिया गया है कि यदि बकाया ऋण जमा नही किया तो कुर्की के माध्यम से वसूली की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 174 ऐसेे बड़े बकायादारों पर बैंक का 14 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। सिद्दिकी ने बताया कि ऐसे लोग चिह्नित किए गए है जो जानबूझकर बैंक का कर्ज नहीं चुका रहे है।
सिद्दिकी ने बताया कि बड़े बकायादारों में खंडवा निवासी अपना घर योजना के तहत बैंक से कर्ज ले चुके नितिश लाड़, अजरा नाहिद, धर्मेन्द्र, मंगतू महेशकर, रामसहायक पटेल शामिल है। इसके अलावा राजेंद्र पाराशर, आशुतोष सत्यनारायण, सुजीत ठाकरे, किरण आनंद मोहे, अरुणसिंह, मधुबाला किरण जैन, इंतियाज खान, नारायण पन्नालाल, महादेव दूध डेयरी, दादाजी इंटरप्राइजेस, दिनेश चौकसे, शुभम चौधरी, पवन कुमार, रावजी ब्रदर्स, दुर्गा समर्थ, जेजे किराना एवं जनरल स्टोर्स, आस्था एग्रो, गुर्जर ट्रेडिंग कंपनी, सावनेर ब्रदर्स, ओझा कंट्रक्शन, जय भोले कृषि सेवा केंद्र, अमित शर्मा, लीलाबाई गिरी, बलवंत काजले, आरिफ खां कालेकर, मनोज डोंगरे, विजय चौधरी, प्रियांशु बालकृष्ण चौरे, जीतू कैलाश पटेल, निखिल पाराशर, रोहित यादव, गौरव तिवारी, हेमेंद्र सिंह, पूजा सोनी, शकील अहमद, रजनी शारदा प्रसाद, रूपचंद सीताराम, प्राची जैन, परीमल जैन, चारूलता यादव, मनोज यादव शामिल है।