Photo Gallery: पत्रिका हमराह में लोगों ने दिखाए अपने हुनर, जुब्बाडांस, कराते, हूला हूप्स और मलखंभ का किया प्रदर्शन, देखें फोटो
खंडवा । शहर के टैगोर टाउन पार्क सिविल लाइंस में पत्रिका हमराह कार्यक्रम के दौरान जुब्बाडांस, कराते, हूला हूप्स, मलखम्भ, स्केिटिंग आदि कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हुनर दिखाए। हमराह की शुरूआत योगा से हुई। बुजुर्ग, युवा, बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं। महापौर अमृता यादव ने भी जुंबा डांस किया। लोगों को सुबह उठकर दिन 1 से 2 घंटे तक योग एक्सरसाइज व्यायाम करने के लिए जागरूक किया इस मौके पर फन एक्टिविटी भी आयोजित हुई। देखें फोटो...