
मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संशोधन के बाद देशभर में ट्रक-बस ड्राइवरों की हड़ताल जारी है। इस हड़चताल के कारण कई शहरों में जरुरी सेवाओं पर असर पड़ना शुरु हो गया है। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर और सब्जी वाहन इत्यादि के ड्राइवरों को भी इस हड़ताल के चलते विरोध का सामना करना पड़ा है। खासकर पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति इस हड़ताल के कारण प्रभावित हुई है और कई जगहों पर पेट्रोल डीजिल की किल्लत की खबरें सामने आई हैं। वहीं खंडवा में जिला प्रशासन ने पेट्रोल–डीजल और एलपीजी गैस की आपूर्ति को बनाए रखने की कवायद शुरू कर दी है।
पुलिस की सुरक्षा में आए पेट्रोल टैंकर
खंडवा में आज मंगलवार को पेट्रोल–डीजल से भरे 14 टैंकर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शहर में दाखिल हुए। टैंकर्स खंडवा सहित आसपास के करीब 95 पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर फ्यूल की पूर्ति करेंगे। जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि जिले में किसी भी प्रकार से पेट्रोल–डीजल की कमी नहीं है। लोग बेवजह परेशान न हो और पेट्रोल पंपों पर भीड़ न लगाए। फ्यूल की आपूर्ति लगातार बनी रहेगी। इसीलिए किसी भी तरह की अफवाहों पर भी ध्यान न दें।
रात 2 बजे पेट्रोल लेने गए सुबह वापस लौटे
खंडवा में पेट्रोलियम संघ ने जिला प्रशासन से वाहनों की सुरक्षा और सहयोग की मांग की थी। जिसके बाद शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच पेट्रोलियम वाहन पहुंचे है। रात 2 बजे पूरी सुरक्षा के साथ यह टैंकर फ्यूल लेने गए थे। जो कि वापस पुलिस सुरक्षा में आए हैं। पेट्रोल डीलज एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि जिला प्रशासन और खंडवा सांसद और शहर के ड्राइवर-कंडक्टरों का आभार जिन्होंने शहर में समस्या उत्पन्न नहीं होने दी ।
यह भी पढ़ें- गाड़ी चलाना पड़ सकता है महंगा ! अचानक रातों-रात बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के रेट
Published on:
02 Jan 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
