20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, ‘लोगों को बांटकर वोट की फसल काटना चाहती है कांग्रेस’

खंडवा में चुनावी सभा के दौरान जमकर गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

3 min read
Google source verification
khandwa.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है। प्रदेश में चुनाव के लिए अब बेहद ही कम वक्त बचा है लिहाजा भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार चरम पर है इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से भाजपा सरकार का आह्वान किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

खंडवा में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें...
- मध्यप्रदेश के मन में मोदी और मोदी के मन में मध्यप्रदेश
- कांग्रेस की जहां जहां सरकार है वहां भ्रष्टाचार, अपराध और लाखों करोड़ों के घोटाले हो रहे हैं।
- मध्यप्रदेश को छत्तीसगढ़-राजस्थान से सबक लेकर सतर्क रहने की जरुरत है।
- सत्ता की भूखी कांग्रेस समाज को बांटने का काम कर रही है, कांग्रेस लोगों को बांटकर वोट की फसल काटनी चाहती है।
- ये बांटने वाली विचारधारा वाली कांग्रेस को जमींदोज करना है, ख़ड़े नहीं रहने देना है।
- मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेताओं में कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटीशन चल रहा है।
- कांग्रेस के दोनों बड़े नेता इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि उन दोनों को अपने अपने बेटों को मध्यप्रदेश में सेट करना है और इसके लिए वो पूरे प्रदेश की जनता का अपसेट कर रहे हैं।
- कांग्रेस का ना तो अपना कोई भविष्य है और ना ही उसके पास एमपी के युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप है।
- 3 दिसंबर को जब रिजल्ट आएगा तो भाजपा की सरकार बनेगी और कांग्रेस की कपड़ा फाड़ लड़ाई सिर फुटौव्वल में बदल जाएगी।
-भाजपा के लिए सबका साथ सबका विकास सबसे बड़ा मंत्र है। मोदी के लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति है।
-भाजपा सरकार के प्रयासों के कारण पांच साल में 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। हम हर गरीब को गरीबी से बाहर निकालने का काम कर रहे हैं।
- कोरोना काल में पूरी दुनिया परेशान थी, चारों तरफ मौत के अलावा कोई खबरें नहीं थीं। दुनिया के सभी देशों में अस्पताल शवों से भरे पड़े थे, श्मशानों में जगह खाली नहीं थी। सबकुछ ठप्प हो रहा था, जीना प्राथमिकता थी, लोग बहुत मुसीबतों से जूझ रहे थे। लेकिन मैं दिन रात आपकी सुरक्षा के लिए खपा रहा था, चौबीसों घंटे आपसे जुड़ा हुआ था।
- मैं गरीबी से निकलकर आया हूं, गरीबों की मुसीबतें मुझे किताबों से नहीं जाननी पड़ती हैं मैंने उन्हें जिया है। उस संकट की घड़ी में मेरा पहला संकल्प गरीबों को इस संकट से निकालना था। किसी भी गरीब के घर में चूल्हा नहीं बुझना चाहिए, कोई बच्चा भूखा नहीं सोना चाहिए। आपका बच्चा पेट भर के सो जाए इसलिए ये मोदी जागता रहता था।
- पिछले तीन साल से ये आपका बेटा-भाई, तीन साल से अपने मां-बाप की सेवा की तरह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देकर उनका जीवन कठिनाई से मुक्त करने का काम किया है। जिसका आपने मुझे आशीर्वाद दिया है।
- दिसंबर में खत्म हो रही प्रधानमंत्री अन्न योजना को नर्मदा तट से 5 साल और आगे बढ़ाने का ऐलान करता हूं।
- जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तो लाखों करोड़ घोटाले में जाते थे और आज मोदी बैठा है तो ये लाखों करोड़ आपके बच्चों की थाली के खाने में जा रहे हैं।
- मोदी ने हर गरीब को पक्के घर की गारंटी दी है, डबल इंजन की सरकार होने के कारण मध्यप्रदेश में 45 लाख पक्के घर दिए गए हैं। एमपी टॉप पर है इसके लिए शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम बधाई की पात्र है।
- भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाते हैं और जाकर हिसाब भी देते हैं।
- मोदी की गारंटी है हर बहन के घर पाइप से पीने का पानी पहुंचेगा।
- एमपी के मामा तो लगातार महिलाओं को लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना के जरिए लगातार लखपति बना रहे हैं।
- पहले की सरकारों को आदिवासियों की चिंता नहीं थी।
- कांग्रेस ने कई दशकों तक देश में शासन किया और हमेशा आदिवासियों की उपेक्षा की, आदिवासियों को सड़क, पानी और बिजली के लिए तड़पाया।
- कांग्रेस ने आजादी के बाद सिर्फ एक ही परिवार का गुणगान किया है। आदिवासियों को कभी सम्मान नहीं दिया, लेकिन भाजपा उनकी ये गलती भी सुधार रही है।
- भाजपा आदिवासी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
- टूरिज्म के मामले में हमारा एमपी अजब भी गजब भी है इसलिए मध्यप्रदेश को टूरिज्म का हब बनाया जा रहा है। जिस पर भाजपा सरकार तेजी से काम कर रही है।
- डबल इंजन सरकार मध्यप्रदेश को डबल फायदा देने वाली सरकार है। इसलिए निमाड़ की सभी सीटों को जीतना है, लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करना है। जितना ज्यादा बहुमत होगा उतनी ही तेजी से एमपी का विकास होगा, उतनी ही तेजी से देश का विकास होगा।
- मेरा एक काम करेंगे, चुनाव का काम नहीं है, वोट मांगने वाला नहीं है, काम करोगे बताओ करोगे, आपको एक एक घर जाना है और बताना है कि मोदी जी खंडवा आए थे और आपको प्रणाम भेजा है। आप जितने घर प्रणाम भेजोगे मुझे उतना ही आशीर्वाद मिलेगा, नई ऊर्जा मिलेगी और मैं ज्यादा काम कर सकूंगा।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: दो सबसे निगेटिव फीडबैक वाले अंचलों को मोदी-शाह ने एक ही दिन में साधा