20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपद्रवियों पर काबू पाने पुलिस ने छोड़ी टीयर गैस, दागी गोलियां

मॉक ड्रिल में पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद, कानून व्यवस्था की िस्थत में हर पल चौकन्ना रहने के निर्देश, बेहतर ड्यूटी करने वालों को मिला इनाम

2 min read
Google source verification
Police released tear gas, fired bullets to control the miscreants

Police released tear gas, fired bullets to control the miscreants

खंडवा. कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर उपद्रवियों पर काबू पाने पुलिस ने टीयर गैस छोड़ी, गोलियां दागी और हैंड ग्रेनेट चलाए। इस दौरान कई लोग जख्मी हुए जिन्हें तुरंत उपचार के लिए भेजा गया। हालत पर काबू पाते हुए माहौल को किसी तरह शांत कराया। यह सब पुलिस परेड ग्राउंड में रविवार को हुआ।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस परेड ग्राउंड पर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर त्वरित गति से उपद्रवियों और बलवाइयों से निपटने के लिए बलवा सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई गई। मॉक ड्रिल में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह समेत सभी राजपत्रित अधिकारी अपने हमराह बल एवं वाहन के साथ शामिल हुए। जिले के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी अपने थाने के बचत बल को लेकर तथा पुलिस लाइन और यातायात का बल भी बलवा परेड में शामिल हुआ। बलवा अभ्यास में एक दल बलवाइयों एवं उपद्रवियों का तथा बलवाइयों से निपटने के लिए दूसरा दल बनाया। जिसमें टीयर गेस पार्टी, केन पार्टी, राइफल पार्टी, इंतजाम पार्टी, मेडिकल, गिरफ्तारी पार्टी बनाई गई।अभ्यास के दौरान विभिन्न प्रकार की टीयर गैस, सेल, ग्रेनेट को हवा की दिशा में देख कर चलाया और फायर करने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान बलवाइयों को नियंत्रण करने में जो कमियां पाई गईं उनका पुनः अभ्यास कराकर उन कमियों को दूर किया गया। सभी पुलिस वाहनों में आवश्यक बलवा रोधी सामान जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट, जाली, डंडा, फायर यंत्र, लाउड स्पीकर, फर्स्ट एड बॉक्स इत्यादि भी पुलिस अधीक्षक ने जांचे। बलवा रोधी गाडियां जैसे बज्र वाहन, कैमरा रिकॉर्डिंग वाहन, व्योम वाहन, योद्धा वाहन, एंबुलेंस आदि वाहनों की जांच एवं उनका संचालन कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों के साथ- साथ अन्य पुलिस फोर्स को भी 24 घंटे चौकन्ने रहकर छोटी से छोटी घटना होने पर भी बहुत ही संवेदनशीलता और दंगा रोधी साजो सामान की पूर्ण तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने रक्षित निरीक्षक को दंगा रोधी वाहन को सही हालत में रखने तथा पुरानी हो चुकी ऐसी बलवा सामग्री बॉडीगार्ड, हेलमेट जो छोटी मोटी मरम्मत के बाद उपयोग में लाई जा सकती हैं, वह जल्द से जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
इनको मिला इनाम
विगत त्योहारों में सजग रहकर अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारी एएसआइ विजय यादव, आरक्षक प्रिंस यादव, चंदन, अरविंद तोमर, रविंद्र जाट, संजीत सिंह पुलिस लाइन, प्रधान आरक्षक आशीष रूईवाला थाना अजाक, एएसआइ सुरेश जादव, प्रधान आरक्षक संजय, आरक्षक मुन्ना, बज्रपाल थाना छैगांव माखन जिन्होंने अपनी सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करते हुए किसी अप्रिय घटना को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी, ऐसे पुलिस जवानों को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनकी सेवा पुस्तिका में नकद पुरस्कार का आदेश किया है। ताकि आगामी कानून व्यवस्था ड्यूटी में अन्य कर्मचारी भी प्रोत्साहित होकर अच्छा कार्य करें।