
खंडवा में एक सगाई समारोह की दावत में गो मांस पकने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारते हुए 60 किलो मांस जब्त किया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक बड़े से तपेले में 50 किलो मांस पकाया जा रहा था जबकि 10 किलो मांस फ्रिज में रखा था जिसे पुलिस ने जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस जब सगाई समारोह में पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया और घरवाले और लड़के पक्ष दोनों के ही लोग हैरान रह गए।
दावत के लिए पक रहा था गो मांस
मामला खंडवा जिले के जावर थाना इलाके के मुंदवाड़ा गांव का है। पुलिस की FIR के मुताबिक मुखबिर के द्वारा मुंदवाड़ा गांव में रहने वाली एक महिला के घर पर गो मांस पकने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और जब मौके पर पहुंची तो पाया कि घर में बेटी की सगाई की तैयारी थी और घर के पीछे एक कच्चे चूल्हे पर तपेले में करीब 50 किलो मांस पक रहा था। जो दिखने में गो मांस लग रहा था। पास ही एक कैरी बैग में 10 किलो के करीब मांस भी रखा था जिसे जब्त किया गया। जांच के लिए मांस के सैंपल फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- NRI पति ने अननेचुरल सेक्स कर घर से निकाला, थाईलैंड से किसी तरह लौटी वापस
मां-बेटी को बनाया गया आरोपी
पुलिस ने इस मामले में जिस लड़की की सगाई हो रही थी उसे व उसकी मां को आरोपी बनाया है। हालांकि क्योंकि युवती की सगाई थी इसलिए फिलहाल मानवीय आधार पर गांव के सरपंच की गारंटी पर एक दिन बाद थाने में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
Published on:
03 Jan 2024 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
