
खंडवा. नगर निगम।
खंडवा.
केंद्र सरकार की योजना के तहत शहर की मलिन बस्तियों की सूरत बदलने की तैयारी है। निगम गरीब बस्तियों का विकास निजी कॉलोनियों की तर्ज पर करेगा। इसके लिए राज्य शासन को पांच करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। पहले चरण में मलिन बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं की की को पूरा किया जाएगा। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में दोबारा राशि मांगी जाएगी, जिससे अन्य कार्य कराए जाएंगे।
पिछले दिनों एमआइसी की बैठक में केंद्र सरकार की राज्यों में विशेष पूंजी निवेश योजना के तहत 22 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। इसमें शहर में नई सब्जी मंडी, पुस्तकालय, ट्रांसपोर्ट नगर की अधोसंरचना, शासकीय स्कूलों की अधोसंरचना विकास, नगरीय परिवहन विकास सहित ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन और मलिन बस्तियों का विकास शामिल है। सबसे ज्यादा खर्च शहर की शासकीय स्कूलों की अधोसंरचना विकास और मलिन बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं पर 5-5 करोड़ रुपए खर्च होगा। इन सबका प्रस्ताव संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पास भेजा गया है। अनुदान मिलने के बाद शहर में कई विकास कार्यों को गति मिलेगी।
मलिन बस्तियों में यह होंगे कार्य
प्रस्ताव पास होने के बाद राशि स्वीकृत होते ही निगम मलिन बस्तियों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसमें मलिन बस्तियों में ड्रेनेज सिस्टम, रोड, सामूदायिक भवन सहित बेसिक अधोसंरचना के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगले चरण में मलिन बस्तियों में सौंदर्यीकरण, चौराहों पर सेंट्रल लाइटिंग बगीचों का विकास सहित अन्य कार्य होंगे। प्रथम चरण के लिए शहर की मलिन बस्तियों का चयन भी कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। स्लम एरिया में पीएम आवास योजना और सीएम आवास योजना के तहत पक्के मकानों की संख्या भी बढ़ेगी।
मलिन बस्तियों का कराएंगे विकास
केंद्र सरकार की योजना के तहत 22 करोड़ रुपए प्रस्ताव बनाया गया है। मलिन बस्तियों के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे गए है। इससे शहर की झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं सहित कॉलोनियों की तर्ज पर विकास की योजना है।
अमृता अमर यादव, महापौर।
Published on:
02 Oct 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
