
MP News: आरक्षक चयन परीक्षा 2023 (Constable Selection Exam 2023) में चयनित उम्मीदवारों का अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने स्वास्थ्य परीक्षण के दूसरे दिन भी जांच प्रक्रिया की गई। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड ने अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। पहले दिन परीक्षण के दौरान 34 पुरुष और 38 महिला वर्ग की अभ्यर्थी शामिल रहीं। दूसरे दिन 22 महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रेग्नेंसी की जांच कराई गई।
मेडिकल बोर्ड के विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अभ्यर्थियों का ब्लड प्रेशर, खून, एक्स-रे, इसीजी, नाक कान गला, हड्डी की जांच के बाद पेशाब की भी जांच कराई है। इसमें 22 महिला वर्ग के अभ्यर्थियों की जांच की गई है। इसमें जांच में महिलाओं के प्रेग्नेंसी की जांच की टेस्ट की गई है। इसमें कई अविवाहित अभ्यर्थी भी शामिल हैं। बोर्ड ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्वास्थ्य प्रमाण पत्र तैयार किए गए हैं।
विवाहित अभ्यर्थियों की जांच में प्रेग्नेंसी की स्थिति में के पांच माह तक को अनफिट कर दिया जाता है। फिट होने के बाद दुबारा फिट का प्रमाण पत्र दिया जाता है। इस लिए बोर्ड ने प्रेग्नेंसी की जांच कराई है। सभी अभ्यर्थी महिला आरक्षक के साथ जांच के लिए नैदानिक जांच केंद्र पहुंची थीं।
जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की टीम में सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल , सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ एमएल कलमे , एमडी मेडिसिन डॉ. दीपशिखा इवने, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद ओनकर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य जाधव, एमडी मेडिसिन डॉ रंजीत बडोले, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया शाक्य सहित अन्य विशेषज्ञ द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।
Published on:
07 May 2025 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
