
Two Muslim girls converted to Hinduism
MP News: खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर एक बार फिर दो अनोखे विवाह का गवाह बना है। अपने प्रेम के लिए दो युवतियों ने अपने धर्म का त्याग कर हिन्दू समाज के दो युवकों से शादी की। हिंदू रीति रिवाज से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर एक दूसरे का हाथ थामा है। सोमवार को महादेवगढ़ मंदिर पर छत्तीसगढ़ की निषात शेख सनातन धर्म अपनाकर मेघना बन गई।
मेघना ने छत्तीसगढ़ के ही कमलजीत सिंह मेहरा से सनातन पद्धति से विवाह किया। साथ ही जसवाड़ी बेड़िया की अमरीन खान ने भी हिंदू धर्म अपनाकर अनुष्का बन सनातन पद्धति से शुभम राजपूत तलवाडिया से विवाह किया। मंदिर में पंडित राजेश पाराशर द्वारा सनातन वैदिक पद्धति से दोनों जोड़ों का विवाह करवाया है।
इस विवाह में महादेवगढ़ मातृशक्ति की सृष्टि दुबे, हरीश असवानी, विशाल पासी, महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल उपस्थित रहे। महादेवगढ़ संरक्षक पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष अब तक आठ बेटियों ने महादेवगढ़ मंदिर पर अपने योग्य वर्ग का चयन कर सनातन धर्म(Two Muslim girls converted to Hinduism) में प्रवेश किया है।
Published on:
07 May 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
