31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम लड़कियों ने छोड़ा ‘इस्लाम धर्म’, हिंदू लड़कों से शादी कर बनी सनातनी, देखें तस्वीरें

MP News: महादेवगढ़ मंदिर एक बार फिर दो अनोखे विवाह का गवाह बना है। अपने प्रेम के लिए दो युवतियों ने अपने धर्म का त्याग कर हिन्दू समाज के दो युवकों से शादी की।

2 min read
Google source verification
Two Muslim girls converted to Hinduism

Two Muslim girls converted to Hinduism

MP News: खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर एक बार फिर दो अनोखे विवाह का गवाह बना है। अपने प्रेम के लिए दो युवतियों ने अपने धर्म का त्याग कर हिन्दू समाज के दो युवकों से शादी की। हिंदू रीति रिवाज से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर एक दूसरे का हाथ थामा है। सोमवार को महादेवगढ़ मंदिर पर छत्तीसगढ़ की निषात शेख सनातन धर्म अपनाकर मेघना बन गई।

ये भी पढें - हिंदू महिला के प्यार में मोहम्मद ने छोड़ा 'इस्लाम धर्म', बन गए सनातनी

निषात बनी मेघना तो अमरीन कहलाएगी अनुष्का

मेघना ने छत्तीसगढ़ के ही कमलजीत सिंह मेहरा से सनातन पद्धति से विवाह किया। साथ ही जसवाड़ी बेड़िया की अमरीन खान ने भी हिंदू धर्म अपनाकर अनुष्का बन सनातन पद्धति से शुभम राजपूत तलवाडिया से विवाह किया। मंदिर में पंडित राजेश पाराशर द्वारा सनातन वैदिक पद्धति से दोनों जोड़ों का विवाह करवाया है।

महादेवगढ़ मंदिर में दो अनूठे विवाह

इस विवाह में महादेवगढ़ मातृशक्ति की सृष्टि दुबे, हरीश असवानी, विशाल पासी, महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल उपस्थित रहे। महादेवगढ़ संरक्षक पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष अब तक आठ बेटियों ने महादेवगढ़ मंदिर पर अपने योग्य वर्ग का चयन कर सनातन धर्म(Two Muslim girls converted to Hinduism) में प्रवेश किया है।