
खंडवा. रजन हत्याकांड में चालान पेश करने के लिए साक्ष्यों को एकत्रित करते एएसपी, सीएसपी और कोतवाली टीआइ।
खंडवा.
शहर में एक सप्ताह पूर्व हुए रजनी मसारे हत्याकांड में पुलिस अब मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रही है। मामले में पुलिस का अनुसंधान लगभग पूरा हो गया है और फारेंसिक साक्ष्यों को इक_ा किया जा रहा है। पुलिस पांच दिन में इस मामले में चालान न्यायालय में पेश करेगी। साथ ही अभियोजन के माध्यम से इस प्रकरण को सनसनीखेज जघन्य हत्याकांड में भी चिह्नित कराने की मांग न्यायालय से करेगी।
एकतरफा प्यार में बुरहानपुर निवासी कपिल शाह ने खंडवा नगर निगम में कार्यरत महिला क्लर्क रजनी मसारे की हत्या कर दी थी। रजनी की कपिल शाह से पुरानी मित्रता थी और वो उसे भाई मानती थी। रजनी की सगाई होने की बात सुनकर हत्यारा 4 फरवरी को खंडवा पहुंचा और रामनगर स्थित रजनी के किराये के मकान पर गया। यहां उसने रजनी पर शादी के लिए दबाव बनाया, जब रजनी ने मना किया तो हत्यारे ने रजनी पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए। रजनी को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने शव को पानी की टंकी में डाल दिया था। मामले का खुलासा 5 फरवरी को रजनी की मां और ममेरे भाई के उसके मोबाइल बंद होने और घर पर ताला लगा होने के बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराने पर हुआ था।
24 घंटे में किया था हत्या का खुलासा
मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तुरंत ही जांच शुरू कर दी थी। रजनी के परिजनों की आशंका के आधार पर बुरहानपुर निवासी कपिल शाह को पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में मामले का खुलासा किया था। जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ साक्ष्य भी जुटाएं। मामले में फारेंसिक जांच भी लगभग पूरी हो गई। शुक्रवार को एएसपी सीमा अलावा, सीएसपी ललित गठरे, कोतवाली टीआइ बलजीतसिंह बिसेन ने अनुसंधान पूर्ण करने के लिए साक्ष्यों को एकत्रित किया। पुलिस इस मामले में अगले पांच दिन में न्यायालय में चालान पेश कर देगी।
कर रहे अनुसंधान पूर्ण
रजनी हत्याकांड में पहले ही दिन से इसे सनसनीखेज हत्याकांड के रूप में मान रहे थे। इस मामले में 90 प्रतिशत अनुसंधान पूर्ण हो चुका है। बचे हुए फारेंसिक साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है। इस मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाया जाएगा। साथ ही इसे सनसनीखेज जघन्य हत्याकांड में भी चिह्नित कराया जाएगा।
विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक
Published on:
12 Feb 2022 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
