24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल शिक्षा विभाग : 23 हजार छात्रों की प्रोफाइल अपडेट नहीं, खालवा की प्रगति शून्य

चालू शैक्षणिक सत्र : 5 वें माह बाद भी 9-10वीं, 11- 12 वीं के छात्रों का प्रोफाइल सत्यापन नहीं

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Nov 06, 2023

students

students

चालू शैक्षणिक सत्र के 5वें माह में भी स्कूल शिक्षा विभाग के 23 हजार से अधिक छात्रों की प्रोफाइल अपडेट नहीं हो सकी है। इसमें 9-10वीं और 11- 12 वीं कक्षा के छात्र शामिल हैं। विभाग के पोर्टल पर छात्रों की जानकारी अपडेट करने 30 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गई थी। 5नवंबर बीतने के बाद भी अभी तक महज 5,006 छात्रों का सत्यापन हो सका है। हैरानी की बात तो यह कि खालवा ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों की प्रगति शून्य है। इस ब्लाक की मॉनीटरिंग जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।

पी-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के 28,246 छात्र पंजीकृत

जिले में पी-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के 28,246 छात्र पंजीकृत हो गए हैं। इन छात्रों को स्कूल शिक्षा विभाग में स्कॉलरशिप समेत अन्य सुविधाओं के लिए एमपीटीएएएएस पोर्टल पर छात्रों की प्रोफाइल अपडेट की जाती है। इस पोर्टल पर छात्रों के 52 प्रकार की जानकारी दर्ज होती है। नवंबर चालू होने के बाद भी तक खालवा ब्लाक की प्रगति शून्य है। खालवा ब्लाक में 7441 छात्र पंजीकृत है। छात्रों के प्रोफाइल के सत्यापन और उनके स्वीकृति की प्रगति शून्य है। प्रोफाइल अपडेट नहीं होने से छात्रों को समय से स्कॉलरशिप समेत अन्य सुविधाओं का लाभ प्रभावित होगा।

ब्लाक स्तरीय अधिकारी चुनाव में व्यस्त

अक्टूबर माह में छात्रों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं हो सकी। नवंबर माह में चुनावी प्रकिया तेज हो गई है। बताया गया कि इस कार्य में स्कूलों के प्राचार्य और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लाक के बीओ से प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए है। साथ ही बीओ से रिपोर्ट तलब की है कि पोर्टल पर जानकारी अपडेट क्यों नहीं हो सकी है।


पोर्टल में तकनीकी त्रुटि का बहाना

जिला शिक्षा अधिकारी ने बीओ से रिपोर्ट मांगी है। इसमें कई ब्लाकों ने पोर्टल में तकनीकी त्रुटि और स्लो सर्वर आदि की जानकारी भेजी है। बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग का पोर्टल चालू है। इसके बाद भी कुछ प्राचार्य और बीओ चुनाव ड्यूटी की बहानेबाजी कर रहे हैं। कुछ शिक्षकों ने बताया कि सर्वर स्लो होने से प्रक्रिया धीमी चल रही है। इसके कारण प्रोफाइल अपडेट होने में समय लग रहा है।
ब्लाक प्रवेश सत्यापन स्वीकृत

बलड़ी 708 159 98

छैगांव मा 2118 533 356

हरसूद 1668 502 131

खालवा 7441 0 0

खंडवा 5336 1518 984

पंधाना 5512 1300 455

पुनासा 5445 994 516

कुल 28,246 5,006 2,540


-नोट आंकड़े 5 नवंबर शाम तीन बजे की स्थिति में ।

अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं
विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को छात्रों की प्रोफाइल से लेकर अन्य जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन ब्लाक क्षेत्र की स्थित कमजोर है। सभी बीओ से रिपोर्ट तलब की है।

पीएस सोलंकी, डीइओ