22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

जनसुनवाई… लैब तकनीशियनों को संजीवनी क्लीनिक में किया जाए स्थापित

-टेलीमेडिसिन बंद होने से बेरोजगार तकनीशियनों ने की मांग -मंगलवार को बदली व्यवस्था के चलते पहरेशान हुए आवेदक

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jun 04, 2025

केंद्र सरकार की योजनांतर्गत एनएचएम के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, वेलनेस सेंटर पर पदस्थ लक्ब तकनीशियनों को वर्तमान में हटा दिया गया है। इससे कई लैब तकनीशियन बेरोजगार हो गए है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे तकनीशियनों ने शासन से मांग की कि वर्तमान में ई-संजीवनी व्यवस्था प्रदेश में प्रारंभ हुई है। शासन पुन: विचार कर टेलीमेडिसिन तकनीशियनों को स्थापित करे।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्री दादाजी मंदिर निर्माण की बैठक होने से जनसुनवाई की व्यवस्था को बदला गया और अपर कलेक्टर केआर बड़ोले के कक्ष में बैठक हुई। कक्ष छोटा होने से यहां अधिकारियों की संख्या भी कम रही। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष की ओर जाने वाले दोनों चैनल गेट बंद होने से यहां आए आवेदक भ्रमित होते रहे और पूछताछ करते रहे। आदेवकों को बाहर बरामदे में बिठाया गया। अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर निकिता मंडलोई, एसडीएम बजरंग बहादुर सहित अन्य अधिकारियों ने सुनवाई की। जनसुनवाई में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के कनिष्ठ संविदा विक्रेताओं ने अप्रैल 2022 से एरियर्स की राशि प्राप्त नहीं होने पर देने की गुहार लगाई।

जनसुनवाई में मनजीत सिंह निवासी टपाल चाल गुरुद्वारे के पास ने आवेदन देकर कहा कि मेरी स्वंय की जमीन पर अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया है।आवेदक ने कब्जा दिलाने की मांग की, जिस पर अपर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक शिवनारायण निवासी ग्राम जोगिबेड़ा ने भूमि नामान्तरण के लिए आवेदन किया। जनसुनवाई में 119 आवेदन प्राप्त हुए।