आरपीएफ छनेरा ने पकड़े पांच आरोपी, रेलकर्मी ही निकाला वारदात का मास्टर माइंड, 18 बोरी शक्कर समेत दो बाइक जब्त
खंडवा. रेलवे की रैक से जा रही शक्कर पर रेलकर्मी ने ही गिरोह बनाकर डाका डाल दिया। हरसूद रेलवे स्टेशन से लगे बरूड़ स्टेशन के पास हुई इस वारदात का पर्दाफाश रेल सुरक्षा बल छनेरा की टीम ने कर लिया है। मास्टर माइंड रेलकर्मी समेत उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर चोरी की शक्कर जब्त की गई है।
यह है मामला
बरुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी शक्कर की बोरियों से भरी मालगाड़ी के एक रैक से शक्कर की बोरियां बड़ी मात्रा में चोरी हो गई थीं। 24 व 25 सितंबर की रात हुई इस वारदात का पता तब चला जब अगले स्टेशन पर गाड़ी को जांचा गया। रैक से शक्कर गायब होने की खबर हरदा आरपीएफ को लगी तो उच्च स्तर से जांच शुरू हुई।
प्वाइंट्स मैन ने रची साजिश
रेल सुरक्षा बल की जांच शुरू हुई तो पता चला कि बरुड़ स्टेशन के पास काशीपुरा गांव में रेलवे प्वाइंट्स मैन दिलीप राजपूत निवासी रेवापुर ड्यूटी पर तैनात था। पूछताछ में वह जबाव देने से बचता रहा। कड़ी पूछताछ हुई तो उसने हकीकत बयां कर दी। उसने बताया कि अपने भाई और साथियों की मदद से मालगाड़ी के रैक का सील तोड़कर शक्कर की बोरियां चोरी की हैं।
इस तरह पकड़े गए आरोपी
आरपीएफ चौकी प्रभारी छनेरा सतीश पाठ के नेतृत्व में एएसआइ एसके बघेल ने हवलदार मो. शमीम खान, जाकिर खान, शीतल कुमार की मदद से अपराध का खुलासा कर लिया। आरोपी रेलकर्मी दिलीप राजपूत पिता रामलाल (33), दीपक राजपूत पिता रामलाल (26) दोनों निवासी रेवापुर, गणेश गुप्ता पिता मनोहर (30), जितेन्द्र कुमार गुप्ता पिता किशन लाल (43), संतोष पवार पिता गौरी शंकर (37) तीनों निवासी काशीपुरा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 18 बोरी शक्कर, अपराध में उपयोग की गई रेलकर्मी व उसके भाई की अलग अलग दो मोटर साइकिल जब्त की गई हैं। इस मामले में रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है।