1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चा चोरी की अफवाह के बीच निकली रिश्ते की बात

इंदौर से आए महिला-पुरुष को भीड़ ने घेरा, पुलिस लेकर गई दोनों को थाने, लड़की पक्ष को बुलाकर कराया समझौता

2 min read
Google source verification
Talk of relationship came out amidst rumors of child theft

Talk of relationship came out amidst rumors of child theft

खंडवा. जिला अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों की अफरा तफरी के बीच बच्चा चोर का शोर उठा। वहां मौजूद लोग चौकन्ने हुए और एक अपरचित महिला के साथ नजर आए पुरुष का सभी ने पीछा कर लिया। किसी तरह दोनों भीड़ से बचते हुए अस्पताल के बाहर पहुंचे। जहां से उन्होंने पुलिस की मदद ली। सोमवार की दोपहर यह घटनाक्रम हुआ है। जब पुलिस ने दखल दिया और पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि शादी के लिए रिश्ते की बात करने महिला- पुरुष एक नर्स के पास अस्पताल गए थे। तभी किसी ने बच्चा चोरी का शोर कर दिया।
पुलिस में है महिला की बेटी
जब महिला अस्पताल से बचकर अपने परिचित व्यक्ति के साथ मोघट रोड पुलिस के पास पहुंची तो दोनों से पूछताछ हुई। पहले तो महिला अपना नाम गलत बताती रही, लेकिन जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछा तो असलियत सामने आ गई। खुद को अंजू मिश्रा बताने वाली महिला ने सही नाम जयमाला व्यास बताया। उसने टीआइ ईश्वर सिंह चौहान को कहा कि उसकी बेटी भी इंदौर पदस्थ में पदस्थ है। टीआइ ने उससे फोन पर बात की और यहां का घटनाक्रम बताया।
खंडवा में इलाज का बहाना
जयमाला के साथ आए अवध बछोदिया अपने बेटे का संबंध जिला अस्पताल खंडवा की एक नर्स के साथ करना चाहते हैं। प्राथमिक पूछताछ में अवध ने भी झूठ बोला। जयमाला ने बताया कि वह इलाज कराने आई थी। फिर इसी सवाल पर अवध का जबाव दूसरा आया। बात पकड़ी गई तो पुलिस ने सच बोलने को कहा।
टूट चुकी है सगाई
अवध ने पुलिस को बताया कि जयमाला उनकी परिचित है और लड़की से रिश्ते की बात करने उसे इंदौर से साथ लेकर आए थे। नर्स से संबंध तय होने के बाद रिश्ता टूटा गया था। लेकिन अवध का परिवार चाहता था कि शादी इसी जगह हो। जबकि लड़की पक्ष इसके लिए राजी नहीं थे। पहले भी इन दोनों परिवार के बीच विवाद हो चुका है। तब भी मामला पुलिस तक पहुंचा था। इस बार दोनों पक्षों को सामने बैठाकर पुलिस ने बात की तो दोनों पक्ष समझौते पर राजी हो गए। सगाई में दिए गए उपहार वापस करने की बात पर भी सहमति बन गई।