18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतुराज वसंत की अगवानी वासंतिक उत्सव से

-संगीत कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, विभिन्न संस्थाओं ने किया आयोजन-मां सरस्वती की आराधना कर मनाया वसंतोत्सव

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Feb 16, 2021

ऋतुराज वसंत की अगवानी वासंतिक उत्सव से

-संगीत कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, विभिन्न संस्थाओं ने किया आयोजन-मां सरस्वती की आराधना कर मनाया वसंतोत्सव

खंडवा.
ऋतुओं के राजा वसंत के आगमन और विद्या की देवी मां सरस्वती के जन्मदिवस पर मंगलवार वसंत पंचमी को वासंतिक उत्सव के साथ मनाया गया। पितांबरी वस्त्रों में महिलाओं द्वारा ऋतुराज वसंत की आगवानी की गई। शिक्षा संस्थाओं में मां सरस्वती का पूजन कर वसंतोत्सव मनाया गया। संगीत कॉलेज में गीत-संगीत के माध्यम से वसंत पंचमी मनाई गई। वहीं, कन्या महाविद्यालय में विभिन्न आयोजन किए गए।
गीत-संगीत की प्रस्तुति से किया स्वागत
शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा एवं वाद्यों के पूजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई। शुभारंभ डॉ. रोमिल जैन द्वारा सरस्वती वंदना से किया। अनुष्का फूलमाली ने सरस्वती वंदना पर कत्थक नृत्य किया। सितार पर सोनाली ढाकसे ने प्रस्तुति दी गई। कविता पटेल, यशवंत बावकर, देवीलाल सोनरिश, मोहनिश देवड़ा, भास्कर देवरे, सोनाली द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. सोनिया सिंह, शरद सूर्यवंशी, गंधार राजहंस, नरेश सुर्वे, शबनम शाह, साक्षी परिहार, राकेश प्रजापति उपस्तिथ रहे।
सरस्वती पूजन, भजन प्रतियोगिता हुई
कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग में वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन एवं भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. आरती दुबे द्वारा ऋतुराज वसंत के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. शर्मा, डॉ. संघमित्रा दुधे ने बताया कि ये प्रकृति के उल्लास का पर्व है। डॉ. विनय जैन एवं मीना जैन ने पर्व का महत्व बताया। इस अवसर पर भजन, गायन प्रतियोगिता में एकांशी चिडार प्रथम, गरिमा पाटिल द्वितीय एवं प्रियांशी पटेल तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में संगीत विभाग की प्राध्यापक प्रियंका शेंडे, सारिका डाकसे, गीता मेहरा, डॉ. संजय राने, डॉ. शोभा गोयल सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।
पंचकुंडीय हवन कर मनाया वसंतोत्सव
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज में वसंत पंचमी पर प्रवण अक्षर ओम के उच्चारण के साथ पर्व मनाया गया। संस्था प्रचार प्रमुख तनीश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र रहे रवींद्र बंसल, संजय पालीवाल व संतोष तिवारी उपस्थित थे। पं. मनोज उपाध्याय के द्वारा पंचकुंडीय हवन व पूजन कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, वंदना गीत व वसंतोत्सव गीत की प्रस्तुति दी गई। सरस्वती का रूप धारण कर विराजमान हुई छोटी-छोटी 51 छात्राओं का पूजन किया गया। संस्था की प्राचार्य शोभा तोमर, प्रधानाचार्य दिलीप सपकाले सहित विद्यालय परिवार व विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन ललिता दुबे ने किया।