
Sardar Vallabh Bhai Patel
खंडवा. सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में करीब 200 जगह पर रन फार यूनिटी दौड़ होगी। दौड़ के समापन पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। शहर से लेकर गांव-गांव तक दस हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह तैयारी को फाइनल टच देंगे।
एकता की शपथ दिलाए जाने के लिए तैयारियां पूरी
कलेक्टर ने विभागवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला प्रशासन ने शासन की गाइड लाइन पर रन फॉर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाए जाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। इसमें अलग-अलग जगहों को मिलाकर राष्ट्रीय एकता के लिए एक हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। नोडल अधिकारी जिला शिक्षाधिकारी संजीव भालेराव ने बताया कि शहर में बीस स्पॉट पर दौड़ होगी। दौड़ के बाद सुबह 8.30 बजे नगर निगम कार्यालय के सामने सभी एकत्रित होकर राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे। इसके अलावा ग्रामीण प्रत्येक ब्लाक में बीस-बीस स्थान चिह्नित किए गए हैं। इसी तरह छह नगरीय क्षेत्र में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शहर में इन जगहोंपर होगी दौड़
स्टेडियम, कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस ग्राउंड, एमएलबी स्कूल, मोघट थाना, सूरजकुंड शाला, माता चौक, सिटी कोतवाली, पदमनगर, हिंदुजा अस्पताल, आर्य समाज रमा कालोनी, केवल राम चौराहा, मान सिंह चौराहा, आइटीआइ, जिला अस्पताल, जीडीसी कालेज, उत्कृष्ट विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, नौचंडी मंदिर आदि बीस जगहों को दौड़ के लिए चिह्नित किया गया है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
Published on:
30 Oct 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
