
Sand mafia active: RTO chased him on the highway and caught him.
जिला प्रशासन की रेत भरे वाहनों पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। बुधवार को भी कई चालक रेत भरे वाहन लेकर भाग गए। परिवहन विभाग के अधिकारी बगैर नंबर रेत का परिवहन कर रहे एक हाइवे को पीछा करके पकड़ा. मौके पर ही 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। इसकी सूचना से रेत से भरे वाहन नहीं आए। दूसरे दिन की कार्रवाई में खनिज अधिकारी समेत उनकी टीम गायब रही।
कार्रवाई का संयुक्त टीम के साथ निर्देश दिया
कलेक्टर ने नियम की अनदेखी कर रेत का परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई का संयुक्त टीम के साथ निर्देश दिया है। पहले दिन एसडीएम मय अमले के साथ कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरे। दस से अधिक वाहनों की जांच की गई। करीब एक लाख का जुर्माना किया गया। दूसरे दिन की कार्रवाई के दौरान अकेले परिवहन विभाग के अधिकारी हाइवे पर पहुंचे। बताया गया कि एसडीएम मतगणना की तैयारी के नाम पर व्यस्त रहे। जबकि खनिज अधिकारी की टीम नहीं पहुंची। एआरटीओ जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि एक वाहन पर 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान कई भाग निकले।
शाम को हाइवे पर लगता है मजमा
रेत से भरे वाहन रात आठ बजे से सिहाड़ा रोड पर आनंद नगर और जसवाड़ी रोड पर कृषि महाविद्यालय से रामनगर तक खड़े रहते हैं। कार्रवाई के बाद हरसूद रोड पर वाहनों की संख्या कम हो गई है। दाएं-बाएं खड़े होने लगे हैं। कुछ हाइवा संचालकों नेबुधवार को रेत का परिवहन निर्धारित मात्रा में किया।
कुछ वाहन स्वामियों की सांठगांठ
रेत का परिवहन करने वाले कई हाइवा व डंपर मालिकों का खनिज, आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस और एसडीएम कार्यालय में आना जाना है। दरअसल, पहले दिन कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार और ट्रैफिक पुलिस के साथ तीन से चार की संख्या में खड़े गपशप में व्यस्त रहे।
Published on:
30 Nov 2023 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
