खंडवा

स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाला : शिक्षकों के संदिग्ध खातों में एरियर्स, बीमारी, यात्रा भत्ता में 80 लाख से ज्यादा का फर्जीवाडा़

मध्य प्रदेश शासन भोपाल की एसएफआईसी ( स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल ) ने खंडवा में शिक्षक और बाबुओं के संदिग्ध खातों को पकड़ा था। सर्विलांस के जरिए संदिग्ध खातों का खुलासा हुआ। आयुक्त एवं कोष लेखा की सर्विलांस टीम ने संदिग्ध खातों की जांच।

2 min read
Jun 26, 2025

मध्य प्रदेश शासन भोपाल की एसएफआईसी ( स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल ) ने खंडवा में शिक्षक और बाबुओं के संदिग्ध खातों को पकड़ा था। सर्विलांस के जरिए संदिग्ध खातों का खुलासा हुआ। आयुक्त एवं कोष लेखा की सर्विलांस टीम ने संदिग्ध खातों की जांच। अस्सी लाख से अधिक अनियमितता मिली हैै। जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जांच रिपोर्ट, विभाग स्तर पर सत्यापन की प्रक्रिया शुरू

शिक्षकों के संदिग्ध खातों की सात माह में पूरी हुई जांच

स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के संदिग्ध खातों में 80 लाख रुपए से अधिक की अनियमितता मिली है। आयुक्त एवं कोष लेखा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजकर विभागीय कार्रवाई करने को कहा है। जांच सात माह में पूरी हो हुई। भोपाल से रिपोर्ट तीन दिन पहले खंडवा पहुंची। इसकी सूचना से जांच के दायरे में आने वाले शिक्षक, बाबुओं में खलबली मची है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने शुरू की कार्रवाई

आयुक्त एवं कोष लेखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रारंभिक चरण में जांच रिपोर्ट के आधार पर खातों का सत्यापन किया जा रहा है। इंदौर जेडी की जांच रिपोर्ट में बिल, बाउचर के साथ ही बीमारी, एरियर्स, यात्रा भत्ता, प्रशिक्षण आदि के भुगतान में 80 लाख रुपए से अधिक की अनियमितता मिली है। रिपोर्ट की सत्यापन के बाद अनियमितता के राशि आंकड़़े बढ़ सकती हैं।

ये है मामला

संदिग्ध खातों को पकड़ा था स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल

आयुक्त एवं कोष लेखा भोपाल ने संभाग स्तर पर जेडी को जांच सौंपी। जांच में छैगांव माखन में वर्ष 2018-19 और 2022-23 के बीच अलग-अलग खातों में बिल वॉउचर पर 2 करोड़ 20 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया था। इसमें 27 खाते ऐसे हैं जिनमें बार-बार ट्रांजेक्शन किया गया था। आयुक्त एवं कोष लेखा ने संदिग्ध खातों की जांच कराई। जेडी कार्यालय इंदौर की टीम ने फिजिकल जांच नवंबर-2024 में शुरू की। जून-2023 में जांच पूरी हुई।

इन कर्मचारियों के खाते में हुआ था संदिग्ध भुगतान

सर्विलांस टीम के पत्र के अनुसार ऋषी चौहान, अजीत तिग्गा, संतोष धूव्रे, सुरेश कुमार सोनी, पवन पटेल, शिवकुमार इंग्ले, नरेंद्र निगवल, पूजा राजपूत, जगदीश सोलंकी, नटवर सिंह, रतन, सौरभ पटेल, शिवशंकर जगताप, अजय , भीरू सिंह वास्केल, दिपांशु पहारे, रेखा चौहान, रश्मि तिग्गा, दर्शन कुमार सोनी, मयूरी जगताप आदि के खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के किए गए। जांच के दौरान खातों सील किए जाने की कार्रवाई की गई है।

इनका कहना-पीएस सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी

कोष एवं लेखा विभाग की जांच रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खातों का सत्यापन कर शासन से प्रस्तावित कार्रवाई का पालन किया जाएगा। यह मामला वर्ष 2018-2022 के बीच का है। रिपोर्ट के आधार पर जवाबदेही तय की जाएगी।

Published on:
26 Jun 2025 07:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर