18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ करोड़ में स्कूल भवन होंगे संरक्षित, 88 काम शुरू

जिला शिक्षा अधिकारी ने की समीक्षा, इंजीनियर से बोले, गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 12, 2023

Century-old heritage school buildings to get facelift

Century-old heritage school buildings to get facelift

खंडवा. जिले में शासकीय स्कूलों की परिसंपत्तियां संरक्षित होंगी। मरम्मत योग्य चिह्नित स्कूल भवनों का निर्माण जल्द शुरू होगा। शनिवार जिला शिक्षाधिकारी पीएस सोलंकी ने इसकी समीक्षा की। उन्होंने प्रधान पाठकों और इंजीनियर से कहा है कि मरम्मत के साथ रंगाई-पुताई का कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य कार्य पूर्ण कराएं। जिले में शासकीय स्कूलों के 88 जर्जर और मरम्मत योग्य भवन चिह्नित किए गए हैं। शासन ने इसके मरम्मत के लिए करीब डेढ़ करोड़ रु़पए बजट जारी किया है।

रंगाई-पुताई के कार्य कराएं जाएंगे

प्रत्येक विद्यालयों में औसत एक से दो लाख रुपए की लागत से मरम्मत कार्य समेत रंगाई-पुताई के कार्य कराएं जाएंगे। चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक मरम्मत के कार्य नहीं हुए हैं। कुछ में कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं। सभी में कार्य शुरू करने डीइओ ने संबंधित स्कूलों के प्रधान पाठक समेत इंजीनियर की बैठक बुलाकर समीक्षा की। डीइओ ने सभी प्रधान पाठकों से कहा है कि गाइड लाइन के तहत प्रक्रिया पूरी कर जल्द कार्य शुरू कराएं। जिससे समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण हो जाएं। इस दौरान सभी स्कूलों प्रधान पाठक मौजूद रहे।

छह नए विद्यालयों में खुलेंगी लैब

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए छह नए विद्यालय में लैब निर्माण होगा। प्रारंभिक चरण में एक्सीलेंस समेत 25 विद्यालयों में लैब खोली गई है। इसी तरह छह नए विद्यालयों में व्यावसायिक लैब बनाने की तैयारी है। इसमें ब्यूटीशियन, आइटी, हेल्थ आदि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए लैब बनाने डीइओ ने प्राचार्यों के साथ बैठक की। डीइओ ने मार्च के पहले सप्ताह तक लैब खोलने की डेडलाइन दी है।