
SDM Bajrang Bahadur's dispute with women in Khandwa
Khandwa News- मध्यप्रदेश के खंडवा में एक अफसर से महिलाओं का विवाद हो गया। महिलाएं पानी के लिए प्रदर्शन कर रहीं थीं जबकि अधिकारी उन्हें रोक रहे थे। इस दौरान गरमा-गरमी हो गई। अफसर ने केस दर्ज करने की चेतावनी दे दी तो महिलाएं बिफरा उठीं। उन्होंने कहा कि बदतमीजी मत करिए, हमें नियम कानून नहीं मालूम लेकिन पानी के लिए परेशान हैं इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
खंडवा में पेयजल संकट को लेकर महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पर एसडीएम बजरंग बहादुर मौके पर पहुंचे और कानून का हवाला देते हुए महिलाओं पर कार्रवाई करने की धमकी दी।
एसडीएम बजरंग बहादुर ने महिलाओं से कहा कि हम एफआईआर दर्ज करा देंगे। इस पर एक महिला ने तुरंत उन्हें जवाब देते हुए कहा कि बदतमीजी मत करिए। महिलाओं ने एसडीएम से कहा कि आप इतने बड़े अधिकारी हैं, इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती…
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में नर्मदा पाइपलाइन के बार-बार फूटने से कई जगहों पर पेयजल का संकट बना हुआ है। इसके विरोध में रविवार को महिलाओं ने इंदिरा चौक पर प्रदर्शन शुरु कर दिया।
SDM बजरंग बहादुर ने चक्काजाम खत्म करने को कहा और नियम कानून का हवाला देते हुए केस दर्ज करने की धमकी दी जिससे महिलाएं भड़क उठीं। एसडीएम से प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे घरेलू महिलाएं हैं, नियम-कायदे नहीं मालूम लेकिन हालात अब असहनीय हो गए हैं इसलिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हुईं हैं।
महिलाओं ने कहा कि परेशानी होगी तो बोलेंगे, आप इस तरह बात नहीं कर सकते, यह बदतमीजी है। हम अच्छे से बात कर रहे हैं, आप गलत ढंग से बात नहीं करें।
इधर एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया जबकि यह गलत है, गंभीर अपराध है। नगर निगम और विश्वा कंपनी को पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।
Published on:
13 Apr 2025 08:06 pm

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
