17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका से लव मैरिज के बाद रेलकर्मी ने रचाई दूसरी शादी

परिवार समेत पहुंचा सलाखों के पीछे, हरसूद थाना क्षेत्र के छनेरा का मामला, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
No auspicious time for marriage from March 14 to April 14

guru asta 2022, wedding muhurat

खंडवा. रेलवे में ट्रॉलीमेन का काम करने वाले एक युवक ने दो साल पहले ही प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बारे में उसके घर वालों को भी खबर थी। लेकिन धोखेबाज परिवार ने दहेज के लालच में फिर एक युवती को फंसाया और युवक की शादी करा दी। शादी के कुछ दिन बाद ही जब युवक की प्रेमिका घर आ धमकी तो नई बहू को पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। पुलिस के पास मामला पहुंचा तो अपराध कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई।
20 दिन पहले शादी
प्रकरण की जांच कर रहीं उप निरीक्षक अंजली जाट ने बताया कि रोशनी पति कपिलराज कुशवाह (29) निवासी आरबी-2,159-बी वेस्ट रेल्वे कॉलोनी भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादिया की शिकायत पर जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 494, 498ए,120बी, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। रोशनी ने पुलिस को बताया कि 5 फरवरी 2022 को ही उसकी शादी हुई है।
समाज को किया गुमराह
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रेलवे में ट्रॉलीमेन कपिलराज दिसंबर 2020 में अपनी प्रेमिका के साथ आर्य समाज से शादी कर चुका है। इसके बारे में उसकी मां को भी पता था। लेकिन फिर भी कपिलराज और उसके परिवार ने समाज के सोशल मीडिया ग्रुप पर शादी के लिए बायोडेटा पोस्ट कर दिया। रोशनी के परिवार ने देखा कि लड़का रेलवे में कार्यरत है तो उन्होंने समाज वालों से पूछताछ के बाद शादी कर दी। पुलिस का कहना है कि पहले तो पहली पत्नी ने आपत्ति जताई तो आरोपी कपिलरा उसके साथ जाकर रहने लगा था। लेकिन जब वह दूसरी पत्नी के पास आया तो पहली वाली भी घर पहुंच गई और फिर मामला खुल गया।
यह हैं आरोपी
फरियादिया के कपिल कुशवाह पिता किशोर, विमलाबाई कुशवाह पति किशोर, कामिनी कुशवाह पिता किशोर, जय कुशवाह पिता किशोर, सुनील कुशवाह, अर्चना कुशवाह पति सुनील सभी निवासी वार्ड नंबर 10 सिंगाजी कॉलोनी छनेरा तहसील हरसूद को पुलिस ने आरोपी बनाया है। आरोप है कि इन्होंने फरियादी के साथ आपराधिक षडयंत्र कर पहली शादी की जानकारी छिपाकर आवेदिका के साथ विवाह किया व धोखाधड़ी कर दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया।