शहर में नीट परीक्षा को लेकर छह परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय, एसएन कॉलेज, सूरजकुंड कन्या स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल, मोतीलाल नेहरू स्कूल और एमएलबी स्कूल पर सुबह से भारी भीड़ रही। सुबह करीब 11 बजे से हर एक परीक्षार्थी की सघन चेकिंग की गई। इसके बाद परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया। यातायात डीएसपी आनंदस्वरूप सोनी और नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे ने सभी छह परीक्षा केंद्र चेक किए।
एमएलबी और उत्कृष्ट स्कूल परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही। थ्री लेयर सुरक्षा घेरे से हर एक परीक्षार्थी को गुजरना पड़ा। पेन ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा रहा है। पेन की व्यवस्था केंद्र के अंदर ही की गई है। इसके साथ ही मंगलसुत्र, चैन, वॉच, मोबाइल और जुता भी बाहर ही उतरवा दिया। परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे के बीच होगी।
क्रमांक – परीक्षा केंद्र – परीक्षार्थी
1 – एसएन कॉलेज – 360
2 – उत्कृष्ट स्कूल – 480
3 – सूरजकुंड कन्या स्कूल – 254
4 – नेहरू स्कूल – 237
5 – एमएलबी स्कूल – 480
6 – केंद्रीय विद्यालय – 480
इस तरह से समझे व्यवस्था
– 9 बजे से परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती। एसआइ के साथ 8 महिला व पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी।
– 10 बजे सशस्त्र एसएएफ के जवान बैंकों में रखे पेपर लेकर परीक्षा केंद्र जाएंगे।
– 2301 परीक्षार्थी
– 60 पुलिसकर्मी तैनात
– 3 फ्लाइंग स्क्वायड