25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

नीट की परीक्षा में पुख्ता रही सुरक्षा व्यवस्था, धागा व ताबिज उतरवाए

मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रही। सुबह करीब 10 बजे से परीक्षार्थी अपने परिजनों के साथ केंद्र के बाहर जमा हो गए थे। सुबह करीब 11 बजे परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई। एंट्री से पहले परीक्षार्थी को थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था से होकर जाना पड़ा। हाथ में बंधा धागा निकलवा कर प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही चेन और ताबिज भी उतरवा दिए।

Google source verification

शहर में नीट परीक्षा को लेकर छह परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय, एसएन कॉलेज, सूरजकुंड कन्या स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल, मोतीलाल नेहरू स्कूल और एमएलबी स्कूल पर सुबह से भारी भीड़ रही। सुबह करीब 11 बजे से हर एक परीक्षार्थी की सघन चेकिंग की गई। इसके बाद परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया। यातायात डीएसपी आनंदस्वरूप सोनी और नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे ने सभी छह परीक्षा केंद्र चेक किए।

एमएलबी और उत्कृष्ट स्कूल परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही। थ्री लेयर सुरक्षा घेरे से हर एक परीक्षार्थी को गुजरना पड़ा। पेन ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा रहा है। पेन की व्यवस्था केंद्र के अंदर ही की गई है। इसके साथ ही मंगलसुत्र, चैन, वॉच, मोबाइल और जुता भी बाहर ही उतरवा दिया। परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे के बीच होगी।

क्रमांक – परीक्षा केंद्र – परीक्षार्थी

1 – एसएन कॉलेज – 360

2 – उत्कृष्ट स्कूल – 480

3 – सूरजकुंड कन्या स्कूल – 254

4 – नेहरू स्कूल – 237

5 – एमएलबी स्कूल – 480

6 – केंद्रीय विद्यालय – 480

इस तरह से समझे व्यवस्था

– 9 बजे से परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती। एसआइ के साथ 8 महिला व पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी।

– 10 बजे सशस्त्र एसएएफ के जवान बैंकों में रखे पेपर लेकर परीक्षा केंद्र जाएंगे।

– 2301 परीक्षार्थी

– 60 पुलिसकर्मी तैनात

– 3 फ्लाइंग स्क्वायड